AR Murugadoss on Sikandar: सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म 'सिकंदर' इस साल की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं जिसमें सलमान अपने जबरदस्त अंदाज में नजर आने वाले हैं. फिल्म के टीजर और गानों ने दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है और अब सब इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इसी बीच डायरेक्टर साहब ने फिल्म से जुड़ी एक कमाल की बात शेयर की है जिससे 'सिकंदर' को लेकर उम्मीदें सातवें आसमान तक पहुंच गई हैं.
डायरेक्टर ने बताया फिल्म के बारे में
एक इंटरव्यू के दौरान जब फिल्म के डायरेक्टर से पूछा गया कि क्या इस फिल्म में उनकी फिल्म 'गजनी' जैसा कुछ होने की सम्भावना है तो डायरेक्टर ने कहा 'हां, ये सिर्फ एक सामूहिक फिल्म नहीं है; इसमें मज़बूत पारिवारिक भावनाएं हैं, गजनी एक प्रेमी-प्रेमिका की प्रेम कहानी थी, लेकिन यह पति-पत्नी के रिश्ते के बारे में है, जो बताती है कि आज के समय में परिवार कैसे काम करते हैं, जोड़े एक-दूसरे के साथ कैसा व्यवहार करते हैं और हमारे रिश्तों में क्या कमी रह जाती है, यही इस फिल्म का मेन इंटेंट होगा, हालांकि दर्शकों को गजनी एक साइको थ्रिलर लगी, लेकिन आमिर और असिन की प्रेम कहानी ने दर्शकों को चौंका दिया था, इसी तरह, यहां भी प्यार का एक तत्व है जो दर्शकों को भावुक कर देगा.'
डायरेक्टर ने आगे बात करते हुए बताया 'ये सलमान सर के करियर की एक महत्वपूर्ण फिल्म होगी, जो सिर्फ ईद पर मनोरंजन करने वाली फिल्म नहीं है, इसमें एक्शन, इमोशन और सामूहिक अपील का मिश्रण है जो सभी पृष्ठभूमि के दर्शकों को जोड़ेगा, हमने एक ऐसी मूवी बनाई है जिसका सलमान के कट्टर प्रशंसकों से लेकर पारिवारिक दर्शकों तक सभी आनंद लेंगे.'
'सिकंदर' के बारे में
सलमान खान के साथ इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और सथ्यराज अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. जिसे मार्च 30, 2025 को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
ईशा देओल ने अजय देवगन से लिंक-अप की अफवाह पर दिया रिएक्शन, कही ये बात