/newsnation/media/media_files/2025/02/07/ArngCvamsGDXzo7eMhlV.jpg)
Image Source- Social Media
Dipika Kakar Controversy: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में अपनी कुंकिंग से लोगों का दिल जीत रही हैं. एक्ट्रेस के हाथ का खाना शेफ्स को बेहद पसंद आ रहा है. लंबे समय के बाद एक्ट्रेस ने टीवी में वापसी की है. इस बीच एक्ट्रेस एक नए विवाद में फंसती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला एक्ट्रेस पर कई संगीन इल्जाम लगाती नजर आ रही हैं. इस महिला का नाम सानिया है, जिसे दीपिका ने डिजाइनर के तौर पर काम पर रखा था. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि अब वो एक्ट्रेस पर आरोप लगा रही हैं. चलिए जानते हैं.
एक्ट्रेस के लिए छोड़ी नौकरी
दरअसल, दीपिका (Dipika Kakar) ने 2024 में अपना क्लोथिंग ब्रांड लॉन्च किया थाि, जिसके लिए उन्होंने सानिया को काम पर रखा था. सानिया दिल्ली की रहने वाली है और एक्ट्रेस के कहने पर अपनी नौकरी छोड़कर मुंबई में शिफ्ट हुई. सानिया ने जो यूट्यूब पर वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस ने उन्हें अपनी मां के घर में जगह दी और अपनी टीम बनाने के लिए कहा. लेकिन फिर दीपिका को सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो मिला तो उन्होंने सानिया को नौकरी से निकाल दिया और वापस दिल्ली जाने के लिए कह दिया.
दीपिका ने किया स्कैम: सानिया
सानिया ने 2 यूट्यूब वीडियो शेयर किए है. जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस के साथ हुआ बातचीत के स्क्रीनशॉर्ट भी दिखाए. सानिया ने वीडियो में बताया कि 10 दिन बाद दीपिका ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया. पहले तो दीपिका ने सानिया से कहा कि उन्होंने सही से काम नहीं किया और ना ही कारीगरों को ढूंढने के लिए घर से बाहर निकलीं. लेकिन फिर बाद में एक्ट्रेस ने उनसे कहा कि वो किसी गलती की वजह से नहीं बल्कि वो कुछ वक्त के लिए बिजनेस बंद करना चाहती हैं. इस दौरान सानिया ने उनसे माफी मांगी लेकिन एक्ट्रेस ने नहीं सुनी. दीपिका ने उनसे कहा कि उन्हें शो मिल गया है और अब वो उन्हें इतनी सैलरी नहीं दे पाएंगी. फिर दीपिका ने सानिया से माफी मांगी और टिकट बुक कर वापस जाने को कहा.
ये भी पढ़ें- तीन विदेशी पत्नियों से हुआ तलाक, अब चौथी बार दूल्हा बनना चाहते हैं लकी अली