तीन विदेशी पत्नियों से हुआ तलाक, अब चौथी बार दूल्हा बनना चाहते हैं लकी अली

Lucky Ali on Marriage: सिंगर लकी अली अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं. अब हाल ही में सिंगर ने एक इवेंट में अपनी चौथी शादी को लेकर इच्छा जताई है.

Lucky Ali on Marriage: सिंगर लकी अली अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं. अब हाल ही में सिंगर ने एक इवेंट में अपनी चौथी शादी को लेकर इच्छा जताई है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
LUCKY ALI

Image Source- Social Media

Lucky Ali on Marriage: 90 के दशक के लोगों के दिलों में राज करने वाले सिंगर लकी अली की आवाज में वो जादू है, जिसे हर कोई खूब पसंद करता है. लकी अली ने इंडस्ट्री को एक से एक हिट गाने दिए हैं और इसी वजह से उनके गाने आज भी लोगों की  जुबां पर रहते हैं. लकी अली के फेमस सॉन्ग ‘ओ सनम’,'आ भी जा', 'एक पल का जीना' और 'ना तुम जानो ना हम' तो लोगों को बहुत पसंद है. हालांकि सिंगर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं. अब हाल ही में सिंगर ने एक इवेंट में अपनी चौथी शादी को लेकर इच्छा जताई है. 

Advertisment

चौथी शादी को लेकर बोले लकी अली

हाल ही में लकी अली कथाकार इंटरनेशनल स्टोरीटेलर्स फेस्टिवल में शामिल हुए थे. इस इवेंट में गायक ने अपनी आवाज से लोगों का मनोरंजन तो किया. लेकिन इस दौरान अपने एक बयान को लेकर वो सुर्खियों में छा गए है. दरअसल, सिंगर से जब इस फेस्टिवल में जिंदगी के मकसद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- 'मकसद तो बस आना और चले जाना है. हमारे पास कोई रास्ता नहीं है.' इसके बाद जब लकी अली से उनके सपने के बारे में पूछा गया तो सिंगर ने कहा कि वो शादी (Lucky Ali on fourth Marriage) करना चाहते हैं.  उन्होंने कहा, 'सपना है कि मैं शादी करूंगा फिर से.' हालांकि  इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो सिंगर ही बता सकते हैं.

तीन विदेशी पत्नियों से हुआ तलाक

बता दें, लकी अली ने अपनी जिंदगी में तीन बार शादी की है और तीनों ही शादी उन्होंने विदेशी से की. उन्होंने साल 1996 में ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली मेघन जेन मैक्लेरी से पहली शादी की थी. जिससे उनके दो बच्चे भी हैं. लेकिन फिर उनका तलाक हो गया. इसके बाद सिंगर ने साल 2000 में  पर्शिया की रहने वाली इनाया से दूसरी शादी की, इस शादी से भी सिंगर के दो बच्चे हैं. लेकिन ये रिश्ता भी नहीं टीक पाया. फिर साल 2010 में सिंगर ने ब्रिटिश मॉडल केट एलिजाबेथ हॉलम से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा है. हालांकि उनकी ये शादी में नहीं टिक पाई और साल 2017 में उनका तलाक हो गया. 

ये भी पढ़ें- चलते-चलते लड़खड़ाईं सलमान खान की मां, Video देख फैंस मांगने लगे 'दुआ

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest news in Hindi Lucky Ali Lucky Ali Controversy lucky Ali News lucky ali marriage
      
Advertisment