Saba Ibrahim Blessed With Baby Boy: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जी हां, दीपिका कक्कड़ की ननद और यूट्यूबर सबा इब्राहिम मां बन गई हैं. ये खुशखबरी सबा के पति सनी ने सोशल मीडिया पर एक व्लॉग शेयर करके दी है. इस खबर को सुनकर फैंस बेहद खुश हो गए हैं.
बेटे की मां बनीं दीपिका की ननद सबा इब्राहिम
जैसा कि सभी जानते हैं टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम एक पॉपुलर यूट्यूबर हैं. जिनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स हैं. हर दिन वहां अपनी लाइफ की हर अपडेट शेयर करते हैं. इसी बीच शेयर किए गए लेटेस्ट व्लॉग में सनी ने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की और बताया कि सबा ने एक बेटे को जन्म दिया है.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सबा की तबीयत बिलकुल ठीक है और बेटे भी ठीक है. उन्होंने बताया कि वो भी डिलीवरी के वक्त सबा के साथ में ओटी ही थे. ये उनके लिए बहुत नया एक्सपीरियंस है. लेकिन बेटे के आने से सभी खुश हैं. हालांकि सबा को बेटी चाहिए थी. वो हमेशा बेटी के लिए दुआ करती थी.
हर किसी को है दीपिका की चिंता
वहीं सनी ने इस व्लॉग में ये भी कहा कि, हमारे घर में खुशियां आई है. सारे घरवाले भी बहुत खुश हैं, लेकिन इस ख़ुशी में भी सबका ध्यान बस भाभी दीपिका की तरफ ही है. क्योंकि हर किसी के मन में उनके लिए डर बन हुआ है. फैंस और पूरा परिवार उनके लिए दुआ कर रहा है. उन्होंने सबा से वीडियो कॉल पर बात भी की है. वो ठीक है, लेकिन चिंता तो बनी ही हुई है. व्लॉग के लास्ट में सनी ने दीपिका के लिए बहुत सारी दुआ करने के लिए भी कहा. बता दें कि दीपिका कक्कड़ इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं. उनके लिविर में ट्यूमर है. जिसकी सर्जरी होनी है.
ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस ने चॉकलेट के लालच में आकर दिए थे न्यूड सीन, रातोंरात चमक गई थी किस्मत