दीपिका कक्कड़ ने खुद बताई अचानक ‘सिलेब्रिटी मास्टरशेफ’ छोड़ने की वजह, बोलीं- ‘दर्द में खाई दवा, अस्पताल में हुई भर्ती’

Dipika Kakar On Celebrity Masterchef: दीपिका कक्कड़ ने खुद ‘सिलेब्रिटी मास्टरशेफ’ शो को बीच में छोड़ने को लेकर खुलासा कर दिया है. उन्होंने इसकी वजह हेल्थ खराब होना बताई है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
 Entertainment News In Hind

दीपिका कक्कड़ Photograph: (Social Media)

Dipika Kakar On Celebrity Masterchef: हाल ही में टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने कन्फर्म किया था कि उन्होंने ‘सिलेब्रिटी मास्टरशेफ’ शो को बीच में ही छोड़ दिया है. जिसके बाद उनके फैंस उन्हें लेकर चिंता में आ गए थे कि आखिर क्या वजह है, जिसके कारण दीपिका ने अचानक शो को बीच में छोड़ दिया. इसी बीच एक्ट्रेस ने खुद इसे लेकर खुलासा कर दिया है. उन्होंने इसकी वजह हेल्थ खराब होना बताई है. 

Advertisment

दीपिका की बिगड़ी थी तबीयत

दीपिका कक्कड़ ने बताया कि ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ शो के दौरान उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी. खासकर उस समय जब फेस्टिवल सीजन चल रहा था, तब सभी कंटेस्टेंट्स अपनी बेस्ट डिश बना रहे थे. इस दौरान उनके कंधे में अचानक दर्द महसूस होने लगा. इसके बाद उन्होंने मेडिसिन ली, लेकिन उन्हें दर्द में कोई आराम नहीं मिला. बाल्की सेट पर पहुंचने के बाद दर्द और बढ़ गया, जिसके बाद प्रोडक्शन टीम ने उन्हें अस्पताल भेजा.

अस्पताल में हुई जांच

दीपिका काकड़ ने कहा कि अस्पताल में ECG और एक्स-रे करवाए, लेकिन कोई खास जानकारी नहीं मिली. इसके बाद जॉब डॉक्टर तुषार शाह ने सोनोग्राफी की, तो पता चला कि उनके बाएं कंधे में लिंफ नोड्स हैं और यही दर्द का कारण था. एक्ट्रेस ने बताया कि इस दर्द के बावजूद, उन्होंने दवाई लेकर शूट जारी रखा. लेकिन स्थिति और बिगड़ने पर उन्होंने अचानक से शो छोड़ने का फैसला किया.

हेल्थ को रखा सबसे पहले

वहीं, एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्होंने अपनी हेल्थ को प्रायोरिटी देने का फैसला किया. उन्हें दर्द में शो में काम करना मुश्किल लग राहा था. दीपिका कक्कड़ ने बताया कि उन्होंने दर्द को पूरे दिन बर्दाश्त किया था, लेकिन आखिरकार उन्होंने अपनी हेल्थ को सबसे पहले रखा.

ये भी पढ़ें- फिल्म फ्लॉप होने के बाद ये काम करते हैं Aamir Khan? एक्टर ने खुद किया रिवील

ये भी पढ़ें- मोगैंबो से लेकर गब्बर सिंह तक, क्या बॉलीवुड के इन विलेन्स की असली जिंदगी के बारे में जानते हैं आप?

dipika kakar Celebrity MasterChef Entertainment News in Hindi Dipika Kakar Ibrahim
      
Advertisment