मोगैंबो से लेकर गब्बर सिंह तक, क्या बॉलीवुड के इन विलेन्स की असली जिंदगी के बारे में जानते हैं आप?

Bollywood Villains Real Life Story: बॉलीवुड इंडस्ट्री ने हमें ऐसे कई विलेन्स दिए हैं, जिन्हें हम आज भी याद करते हैं. तो आइए आपको इनकी रियल लाइफ के बारे में बताते हैं.

Bollywood Villains Real Life Story: बॉलीवुड इंडस्ट्री ने हमें ऐसे कई विलेन्स दिए हैं, जिन्हें हम आज भी याद करते हैं. तो आइए आपको इनकी रियल लाइफ के बारे में बताते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
amrish puri amjad khan sakti kapoor Bollywood Villains Real Life Story

Amrish Puri Amjad Khan

Bollywood Villains Real Life Story: बॉलीवुड फिल्मों में हीरो हो और विलेन न हो ऐसा तो नहीं हो सकता. एक तगड़े हीरो के सामने एक दमदार विलेन का होना बेहद जरूरी होता है. वैसे बॉलीवुड इंडस्ट्री ने हमें ऐसे कई विलेन्स दिए हैं, जिन्हें हम आज भी याद करते हैं. इस लिस्ट में कई नाम शामिल है, जैसे- गब्बर सिंह, मोगैम्बो, शाकाल, कांचा चीना और भी कई खूंखार विलेन हैं. वैसे ये विलेन्स जैसे टीवी पर दिखाई देते हैं असल जिंदगी में काफी सरल और सुलझे हुए हैं. तो आइए आज इस खबर में आपको इनकी रियल लाइफ के बारे में बताते हैं. 

असल जिंदगी में कैसे थे अमरीश पुरी

Advertisment

सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड के दिग्गज विलेन अमरीश पुरी की. अमरीश पुरी सबसे चहेते एक्टर्स में से एक  हैं. उन्होंने भले ही स्क्रीन पर विलेन के कई अलग-अलग रोल निभाए हैं, लेकिन वो असल जिंदगी में बेहद शांत और मजाकिया किस्म के इंसान थे. वहीं उनकी शादी का किस्सा भी बेहद दिलचस्प है. बता दें कि उनकी वाइफ साउथ से थी और वो पंजाब से थे. 

उनकी लव स्टोरी की शुरुआत उस समय शुरू हुई जब एक्टर एक बीमा कंपनी में काम करते थे और उनकी पत्नी टीचर थीं. लेकिन उनका परिवार इस रिश्ते से खुश नहीं था, क्योंकि‍ दोनों की जातियां अलग थी. इसकी वजह से उन्हें अपनी शादी में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा था. लेकिन बाद में उन्होंने अपने परिवार को मना लिया.

शक्ति कपूर की लाइफ 

जैसा कि हम सभी जानते हैं शक्ति कपूर बॉलीवुड के सबसे बड़े विलेन माने जाते थे. एक्टर ने 80-90 के दशक में कई विलेन के किरदार निभाए हैं, जो लोगों को आज भी याद हैं. लेकिन शक्ति कपूर की पर्सनल लाइफ की चर्चा काफी कम ही होती है. आपको बता दें, उन्होंने अपने से 12 साल छोटी शिवांगी कोल्हापुरी से शादी की थी जो एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी की बहन हैं.

शक्ति कपूर और शिवांगी कोल्हापुरी की लव स्टोरी एक फिल्म के सेट पर शुरू हुई थी और इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया था. एक समय ऐसा भी आया था जब शिवांगी को कई फिल्मों के ऑफर आए थे और ये सुनने के बाद सकती कपूर टेंशन में आ गए थे. उन्होंने फिर शिवांगी से रिक्वेस्ट की कि वो अपने प्यार के खातिर एक्टिंग छोड़ दें और वो एक्टर की इस बात को मान गई. वहीं शुरुआत में दोनों की शादी के लिए शिवांगी का परिवार नहीं माना, लेकिन फिर दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी.

अमजद खान के पास नहीं थे बिल चुकाने के पैसे

बॉलीवुड में अमजद खान का निभाया हुआ गब्बर सिंह का किरदार आज भी लोगों को याद है. और तो और उन्हें ही बॉलीवुड के ओरिजनल गब्बर सिंह के नाम से जाना जाता है. उनके इस किरदार के डायलॉग्स आज भी बच्चे-बच्चे को याद है. लेकिन स्क्रीन पर खूंखार दिखने वाले गब्बर सिंह यानी अमजद खान रियल लाइफ में बेहद शॉफ्ट नेचर के हैं.

जी हां, अमजद खान सभी की मदद करते करते थे. लेकिन एक ऐसा समय आया था जब उन्हें खुद मदद की जरूरत पड़ गई थी. दरअसल, उनकी वाइफ शेहला खान अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली थीं, मगर एक्टर के पास हॉस्पिटल का बिल चुकाने के पैसे नहीं थे. इतना नाम हासिल करने के बावजूद उन्हें इन परेशानियों का सामना करना पड़ा था. हालांकि बाद में देव आनंद के  भाई ने उनकी मदद की और वो अपने बच्चे और पत्नी को घर वापस ला पाए थे.

Shakti Kapoor Amjad Khan Amrish Puri bollywood villains
Advertisment