/newsnation/media/media_files/2025/07/04/dipika-shoaib-1-2025-07-04-12-47-32.jpg)
Dipika Kakar Health Update
Dipika Kakar Health Update: दीपिका कक्कड़ की हाल ही में लिवर कैंसर (Dipika Kakar Liver Surgery) की सर्जरी हुई थी. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी हेल्थ से रिकवर कर रही हैं और इन सब में उनका साथ पति शोएब इब्राहिम दे रहे हैं. शोएब दीपिका का बेहद ख्याल रखते हैं. अब हाल ही में उन्होंने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया कि दीपिका का आगे का ट्रीटमेंट चल रहा है. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि एक्ट्रेस को लीवर कैंसर का ट्यूमर दोबारा हो सकता है. चलिए जानते हैं, शोएब ने क्या कुछ कहा?
दीपिका को डॉक्टर के पास ले गए शोएब
हाल ही में शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) लीवर कैंसरी की सर्जरी के बाद दीपिका का आगे की ट्रीटमेंट के लिए डॉक्टर के पास लेकर गए. रास्ते जाते हुए में शोएब ने गाड़ी में बैठकर कहा- 'मैं उस तारीख को नहीं भूल सकता. खिड़की के पास बैठा था, बेहद टेंशन में, मेरे दोस्त मेरे साथ थे, बस डॉक्टरों से अपडेट का इंतजार कर रहे थे. तब से एक महीना बीत चुका है.' वहीं दीपिका ने इस दौरान बताया कि वो बेहद डरी हुई हैं. एक्ट्रेस ने कहा- 'जब आप ट्यूमर सर्जरी के बाद पहली बार किसी ऐसे इलाज से गुजरने वाले होते हैं, जिसका एक्सपीरियंस आप करने जा रहे हैं, तो घबरा जाना नेचुरल है. मैं ये सोचकर डरी हुई हूं कि मेरा शरीर इलाज पर कैसी रिएक्शन देगा.'
दीपिका को दोबारा हो सकता है कैंसर?
व्लॉग में आगे डॉक्टरों से मिलने के बाद, शोएब और दीपिका ने फैंस को हेल्थ अपडेट दिया. शोएब ने बताया कि दीपिका के लिए एक नया डॉक्टर आया है और एक्ट्रेस सर्जरी के बाद ठीक है. वहीं, एक्ट्रेस को डॉक्टर ने एक्सरसाइज के तौर पर नॉर्मली वॉकिंग करने के लिए कहा है. शोएब ने आगे कहा- 'शुरू में लगा था कि सर्जरी के बाद इलाज हो जाएगा. लेकिन अभी लंबा रास्ता तय करना है. अभी शरीर में कैंसर सेल्स नहीं हैं लेकिन बायोप्सी रिपोर्ट से पता चला है कि ट्यूमर रिपोर्ट में दिखाए गए खतरे से कहीं ज़्यादा रिस्की था. यह स्टेज 3 का ट्यूमर था. इसके दोबारा होने के चांसेस होते हैं.'
ये भी पढ़ें- कौन हैं जान्हवी और खूशी के होने वाले जीजा जी रोहन ठक्कर? जिनसे बहन अंशुला कपूर करेंगी शादी