इलाज के साइड इफेक्ट्स से परेशान हैं Dipika Kakar, एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोलीं- 'बहुत डर लग रहा'

Dipika Kakar Facing Extreme Hair Fall: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने अपने लेस्टेस्ट व्‍लॉग में बताया कि उन्‍हें बहुत ज्यादा डर लग रहा है, क्‍योंकि साइड इफेक्‍ट्स के कारण उनके बाल बुरी तरह झड़ रहे हैं.

Dipika Kakar Facing Extreme Hair Fall: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने अपने लेस्टेस्ट व्‍लॉग में बताया कि उन्‍हें बहुत ज्यादा डर लग रहा है, क्‍योंकि साइड इफेक्‍ट्स के कारण उनके बाल बुरी तरह झड़ रहे हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Dipika Kakar is worried about side effects of her treatment actress expressed her pain

Dipika Kakar Facing Extreme Hair Fall

Dipika Kakar Facing Extreme Hair Fall: टीवी की दुनिया की सबसे चहेती बहुओं में शुमार और ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. बता दें, मई 2025 में उन्हें स्टेज-2 लिवर कैंसर डायग्नोज हुआ था, जिसके बाद से वो छोटे पर्दे से दूर हैं. हालांकि, दीपिका यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए अपने फैंस को लगातार अपनी तबीयत और इलाज से जुड़ी अपडेट देती रहती हैं.

Advertisment

वहीं अपने हालिया व्लॉग में दीपिका ने अपनी सेहत से जुड़ी जो बातें साझा की हैं, वो दिल को छू लेने वाली हैं. उन्होंने बताया कि कैंसर के इलाज के साइड इफेक्ट्स उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से काफी परेशान कर रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने अपने व्लॉग में क्या कुछ कहा है? 

'बाल झड़ना मुझे डरा देता है'

दीपिका ने व्लॉग में कहा, 'मैंने आज पूरा दिन आराम किया, क्योंकि मैं बहुत लो फील कर रही थी. ट्रीटमेंट के साइड इफेक्ट्स की अब आदत हो गई है. लेकिन ये हेयरफॉल… ये बहुत डराता है. बहुत ज्यादा बाल झड़ रहे हैं. जब मैं नहाकर आती हूं, तो 10–15 मिनट तक चुप रहती हूं, किसी से बात नहीं करती, क्योंकि बालों का झड़ना मेरे लिए सबसे डरावना है.' हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि हाल ही में करवाए गए ट्यूमर मार्कर और लिवर फंक्शन टेस्ट (LFT) की रिपोर्ट्स नॉर्मल आई हैं, जो राहत देने वाली बात है.

पेट दर्द से शुरुआत, फिर हुआ कैंसर का खुलासा

दीपिका की इस बीमारी की शुरुआत एक मामूली पेट दर्द से हुई थी. आपको बता दें कि मई में जब एक्ट्रेस अस्पताल गईं तो वहां जांच के दौरान पता चला कि उनके लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर है. बाद में बायोप्सी रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि ये स्टेज-2 मैलिग्नेंट कैंसर है.

14 घंटे तक चली लंबी सर्जरी

जून 2025 में दीपिका की करीब 14 घंटे लंबी सर्जरी हुई. उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने बताया कि फिलहाल दीपिका के शरीर में कैंसर सेल्स नहीं हैं, लेकिन ट्यूमर काफी अग्रेसिव था, इसलिए इसके दोबारा लौटने की आशंका बनी हुई है.

वर्कफ्रंट पर भी आई ब्रेक

ऐसे में बीमारी के चलते दीपिका एक्टिंग से दूर हैं. उन्हें आखिरी बार रियलिटी शो ‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ में देखा गया था, जिसे उन्हें हाथ में चोट लगने के कारण बीच में ही छोड़ना पड़ा. इस शो के विजेता गौरव खन्ना बने, जो इस समय ‘बिग बॉस 19’ में नजर आ रहे हैं. वहीं दीपिका के फैंस लगातार उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. साथ ही वो खुद भी बेहद हिम्मत और सकारात्मकता के साथ इस मुश्किल दौर से लड़ रही हैं. उनके व्लॉग्स में भी यही झलकता है कि वो हार मानने वालों में से नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra पर फिल्ममेकर का बड़ा बयान, 'सांवले रंग, खराब स्किन और सीरियस अफेयर को लेकर कह डाली ऐसी बात

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Dipika Kakar-Shoaib Ibrahim Dipika Kakar Health Update dipika kakar cancer dipika kakar Dipika Kakar Facing Extreme Hair Fall
Advertisment