/newsnation/media/media_files/2025/03/10/jjQ1zIINiG9jiUpjqhbW.jpg)
दीपिका ने अपने पेरेंट्स को लेकर कही ये बात
Dipika Kakar Trolled: दीपिका कक्कड़ टीवी का जाना-पहचाना नाम है. एक्ट्रेस ने कई बड़े शोज में काम किया है. बीते दिनों दीपिका कक्कड़ रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में नजर आ रही थीं, लेकिन उन्होंने यह शो बीच में ही छोड़ दिया, जिसकी वजह से वह खबरों में छाई रही थीं. हालांकि, इसके पीछे की वजह उन्होंने साफ नहीं बताई कि आखिर उन्होंने इस शो को क्यों छोड़ा था. इसी बीच अब एक बार फिर दीपिका कक्कड़ ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिया है, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गई हैं.
दीपिका ने अपने पेरेंट्स को लेकर कही ये बात
दरअसल, इस बार दीपिका कक्कड़ अपने हालिया बयान को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने अपने पेरेंट्स को लेकरकुछ ऐसा कह दिया कि यूजर्स भड़क गए और उन्हें ट्रोल करने लगे. दीपिका कक्कड़ ने अपने इस इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकरह खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि 'मेरी शादी शोएब से मौदहा में हुई थी. इस दौरान शोएब के सभी घर वाले वहां मौजूद थे. हम लोग लड़कीवाले थे लेकिन फिर भी मेरे पेरेंट्स ने शादी में न तो एक भी काम किया ना उन्होंने शादी की कोई तौयारी की. मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती.' बस, दीपिका के इसी बयान से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया.
/newsnation/media/media_files/2025/03/10/ydDFkpaiHNBn25MYsqyr.jpg)
यूजर्स ने एक्ट्रेस को जमकर लताड़ा
एक यूजर ने एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए लिखा कि- 'आप शोएब के प्लेस मौदाहा शादी करने गई थी, जहां से आपके पेरेंट्स बिलॉन्ग नहीं करते हैं. अगर आप इतनी ही ट्रेडिशनल हैं तो बता दें कि शाद वैसे लड़की की जगह पर होती है, जो कि आपका होम टाउन हो सकता था. जहां आपके पेरेंट्स अरेंजमेंट्स कर सकते थे.',
एक यूजर ने लिखा- 'दीपिका ने अपनी मां को सोफेस्टिकेटेड मेड बना दिया है.', वहीं एक अन्य यूजर ने एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए लिखा- 'हर इंटरव्यू में अपने पेरेंट्स की बेइज्जती मत किया करो.', वहीं लोगों ने 'दीपिका को ट्रोल करते हुए उन्हें ससुरालवालों का भी ताना दिया है. एक यूजर ने लिखा है- 'दीपिका की प्रेग्नेंसी के समय इनके ससुरालवालों का प्यार दिख रहा था. कितना केयर कर रहे थे .उल्टा दीपिका उनका ख्याल रख रही थी.'
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र ने मुस्लिम और हिंदू नाम जोड़कर किया था हेमा मालिनी से निकाह! मेहर में दी थी इतनी मोटी रकम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us