धर्मेंद्र ने मुस्लिम और हिंदू नाम जोड़कर किया था हेमा मालिनी से निकाह! मेहर में दी थी इतनी मोटी रकम

Dharmendra-Hema Malini love story : बॉलीवुड में कई ऐसी खूबसूरत जोड़ियां हैं, जो रील लाइफ के बाद रियल लाइफ में भी एक हुईं. इन जोड़ियों में से एक जोड़ी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की भी है, जिनकी लव-स्टोरी के किस्से अक्सर खबरों में छाए रहते हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-03-10T190238.991

धर्मेंद्र ने हेमा को अपनाने के लिए बदला धर्म?

Hema Malini Dharmendra Wedding: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत प्रेम-कहानियों की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की प्रेम कहानी का नाम आता है. हेमा और धर्मेन्द्र ने जब एक-दूसरे को दिल दिया था, उस वक्त हेमा बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ कहलाती थीं. संजीव कुमार और जितेन्द्र जैसे एक्टर्स तक हेमा मालिनी के हुस्न के दीवाने थे. वहीं उस जामने में धर्मेन्द्र भी बॉलीवुड के सबसे हैंडसम अभिनेता कहलाते थे. धर्मेन्द्र की चार्मिंग पर्सनैलिटी देख हर जवां लड़की का दिल धड़क जाया करता था. लेकिन धर्मेन्द्र का दिल 'ड्रीम गर्ल’ पर आया.

Advertisment

4 बच्चों के पिता धर्मेंद्र ने जब की थी हेमा से शादी

धर्मेंद्र हेमा मालिनी के प्यार में इस कदर दीवाने हुए कि उन्होंने शादीशुदा और चार बच्चे होने की भी परवाह नहीं की. ये तो सब जानते हैं कि हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं. 19 साल की उम्र में  धर्मेंद्र  ने प्रकाश कौर से शादी की थी और जब वो हेमा मालिनी के प्यार में पड़े थे, तब वो चार बच्चों के पिता भी थे. धर्मेंद्र ने हेमा से साल 1980 में शादी की थी. कहते हैं कि हेमा मालिनी से धर्मेंद्र के शादी कर लेने के बाद उनके परिवार में भुचाल आ गया था.  

हेमा को अपनाने के लिए बदला धर्म?

वहीं आपको बता दें कि धर्मेंद्र जहां एक तरफ हेमा को अपना बनाना चाहते थे. तो वहीं दूसरी तरफ वह अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को भी तलाक नहीं देना चाहते थे. हालांकि हिंदू विवाह अधिनियम के तहत हिंदू व्यक्ति को दो पत्नियां रखने की अनुमति नहीं देता था.ऐसे में धर्मेंद्र ने धर्म बदलकर हेमा से शादी करने की तरकीब निकाली. धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म अपना लिया और नाम बदलकर दिलावर खान केवल कृष्ण रख लिया, जबकि हेमा ने अपना नाम बदलकर आयशा बी आर चक्रवर्ती रख लिया.

वहीं धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी को मेहर में 1,11, 000 रुपए दिए थे. इसके बाद दोनों ने दिलावर और आयशा बनकर शादी के बंधंन में बंध गए.  वहीं शादी के तीन साल बाद इस जोड़े ने ईशा देओल और उसके बाद अहाना देओल के साथ अपना परिवार शुरू किया. 

धर्मेंद्र ने धर्म परिवर्तन पर कही थी ये बात

हालांकि आपको बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने कभी भी अपने धर्म परिवर्तन के बारे में खुलकर बात नहीं की.  धर्मेंद्र ने साल 2004 में दिए अपने एक इंटरव्यू में अपने धर्म परिवर्तन के आरोपों से इनकार करते हुए कहा, ‘यह आरोप पूरी तरह से गलत है, मैं उस तरह का आदमी नहीं हूं जो अपने हितों के लिए अपना धर्म बदल लेगा.’

ये भी पढ़ें- सबसे ज़्यादा नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली शबाना आजमी ने हासिल किया एक और अवार्ड, CM सिद्धारमैया ने किया सम्मानित

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Hema Malini latest entertainment news Dharmendra muslim हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Dharmendra wife hema malini Dharmendra and Hema Malini dharmendra hema malini love story Nikahnama dharmendra and hema malini marriage meher
      
      
Advertisment