कैंसर सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ झेल रहीं साइड इफेक्ट्स, एक्ट्रेस को हुई ये दिक्कत

Dipika Kakar Health Update: लिवर कैंसर सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ अपनी हेल्थ का ध्यान रख रही हैं. अब हाल ही में पति शोएब ने बताया कि एक्ट्रेस किस परेशानी से जूझ रही हैं.

Dipika Kakar Health Update: लिवर कैंसर सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ अपनी हेल्थ का ध्यान रख रही हैं. अब हाल ही में पति शोएब ने बताया कि एक्ट्रेस किस परेशानी से जूझ रही हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
dipika (3)

Dipika Kakar Health Update

Dipika Kakar Health Update: दीपिका कक्कड़ की हाल ही में लिवर कैंसर (Dipika Kakar Liver Surgery) की सर्जरी हुई थी. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी हेल्थ से रिकवर कर रही हैं और पति शोएब इब्राहिम और परिवार संग घर में समय बिता रही हैं. शोएब दीपिका का बेहद ख्याल रखते हैं और टाइम टू टाइम फैंस को दीपिका का हेल्थ अपडेट देते रहते हैं. अब हाल ही में उन्होंने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया कि दीपिका को क्या दिक्कत हो गई है. 

Advertisment

दीपिका को हो रही ये दिक्कत

शोएब इब्राहिम ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में दीपिका का हेल्थ अपडेट दिया. वीडियो में वो कहते दिखे- 'आज से दीपिका की टारगेटेड थेरेपी शुरू हो गई है. आज पहला दिन है और अभी तक वह ठीक महसूस कर रही हैं. लेकिन, दूसरे दिन दीपिका को थोड़ी दिक्कत हुई. उनके मुंह में छाले हो गए.' वहीं, दीपिका ने आगे कहा, 'डॉक्टर ने हमें पहले ही छालों के प्रति आगाह कर दिया था और मुझे पानी का सेवन बढ़ाने को कहा था, इसलिए मैं ऐसा करूंगी. मुझे यकीन है कि सब ठीक हो जाएगा.' 

दो साल तक चलेगा इलाज

 दीपिका  ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में अपनी डाइट शेयर की थी. उन्होंने लोगों को दिखाया था कि वो क्या खाती हैं और कैसे अपना ख्याल रख रही हैं. वहीं, अपने पिछले व्लॉग में शोएब ने बताया था कि डॉक्टर ने दीपिका को दवाइयां खाने को दी हैं क्योंकि अब उनके शरीर में कोई कैंसर नहीं है. अगर ऐसा होता है कि फ्यूचर में दीपिका के शरीर में कोई कैंसर सेल्स पाए जाते हैं तो डॉक्टर्स दवाई का डोसेज बढ़ा देंगे और उन्हें आईवी के जरिए दवाइयां दी जाएंगी. वहीं, शोएब ने बताया था कि दीपिका का ट्रीटमेंट करीब दो साल चलेगा. हर तीन हफ्ते में दीपिका की स्कैनिंग होगी.

ये भी पढ़ें- 'अमिताभ बच्चन संग काम करना वायरस की तरह', बिग बी के को-स्टार ने कही ऐसी बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi dipika kakar Dipika kakar news मनोरंजन न्यूज़ dipika kakar cancer Dipika Kakar Health Update dipika kakar shoaib ibrahim news
      
Advertisment