/newsnation/media/media_files/2025/07/14/dipika-3-2025-07-14-10-18-49.jpg)
Dipika Kakar Health Update
Dipika Kakar Health Update: दीपिका कक्कड़ की हाल ही में लिवर कैंसर (Dipika Kakar Liver Surgery) की सर्जरी हुई थी. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी हेल्थ से रिकवर कर रही हैं और पति शोएब इब्राहिम और परिवार संग घर में समय बिता रही हैं. शोएब दीपिका का बेहद ख्याल रखते हैं और टाइम टू टाइम फैंस को दीपिका का हेल्थ अपडेट देते रहते हैं. अब हाल ही में उन्होंने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया कि दीपिका को क्या दिक्कत हो गई है.
दीपिका को हो रही ये दिक्कत
शोएब इब्राहिम ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में दीपिका का हेल्थ अपडेट दिया. वीडियो में वो कहते दिखे- 'आज से दीपिका की टारगेटेड थेरेपी शुरू हो गई है. आज पहला दिन है और अभी तक वह ठीक महसूस कर रही हैं. लेकिन, दूसरे दिन दीपिका को थोड़ी दिक्कत हुई. उनके मुंह में छाले हो गए.' वहीं, दीपिका ने आगे कहा, 'डॉक्टर ने हमें पहले ही छालों के प्रति आगाह कर दिया था और मुझे पानी का सेवन बढ़ाने को कहा था, इसलिए मैं ऐसा करूंगी. मुझे यकीन है कि सब ठीक हो जाएगा.'
दो साल तक चलेगा इलाज
दीपिका ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में अपनी डाइट शेयर की थी. उन्होंने लोगों को दिखाया था कि वो क्या खाती हैं और कैसे अपना ख्याल रख रही हैं. वहीं, अपने पिछले व्लॉग में शोएब ने बताया था कि डॉक्टर ने दीपिका को दवाइयां खाने को दी हैं क्योंकि अब उनके शरीर में कोई कैंसर नहीं है. अगर ऐसा होता है कि फ्यूचर में दीपिका के शरीर में कोई कैंसर सेल्स पाए जाते हैं तो डॉक्टर्स दवाई का डोसेज बढ़ा देंगे और उन्हें आईवी के जरिए दवाइयां दी जाएंगी. वहीं, शोएब ने बताया था कि दीपिका का ट्रीटमेंट करीब दो साल चलेगा. हर तीन हफ्ते में दीपिका की स्कैनिंग होगी.
ये भी पढ़ें- 'अमिताभ बच्चन संग काम करना वायरस की तरह', बिग बी के को-स्टार ने कही ऐसी बात