'दीपिका की दुनिया चीप है', टीवी एक्ट्रेस का लेटेस्ट पोस्ट देख भड़के यूजर्स, कह दी ऐसी-ऐसी घटिया बातें

Dipika Kakar Trolled: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ आए दिन किसी न किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं. इस वक्त एक्ट्रेस के चर्चा में आने की वजह उनका लेटेस्ट लुक है, जिसकी वजह से यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं.

Dipika Kakar Trolled: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ आए दिन किसी न किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं. इस वक्त एक्ट्रेस के चर्चा में आने की वजह उनका लेटेस्ट लुक है, जिसकी वजह से यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-06-May-2025-03-25-PM-8684

इस वजह से ट्रोल हुईं दीपिका

Dipika Kakar Trolled: दीपिका कक्कड़ टीवी का जाना-पहचाना नाम है. एक्ट्रेस ने कई बड़े शोज में काम किया है. हालांकि उन्होंने जबसे मुस्लिम एक्टर शोएब इब्राहिम संग शादी की , तबसे वह आए दिन किसी न किसी वजह से ट्रोल होती रहती हैं. बता दें कि दीपिका ने अपना धर्म छोड़ शोएब से शादी के लिए इस्लाम कुबूल किया. यही वजह है कि उनके काफी फैंस अब उन्हें नफरत भरी निगाहों से देखते हैं. एक्ट्रेस कुछ भी करती है, इसके लिए यूजर्स उन्हें ट्रोल करना शुरू कर देते हैं. कुछ ऐसा ही अभी हाल ही में हुआ जब दीपिका कक्कड़ ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

इस वजह से ट्रोल हुईं दीपिका

Advertisment

दरअसल,  हाल ही में दीपिका ने अपने ट्रेडिशनल लुक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ब्लैक कलर का सूट पहने नजर आ रही हैं. जिसपर मैचिंग दुपट्टा भी ओढ़ा है, जिसपर पिंक लैस भी लगी है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अलग-अलग पोज में अपना जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने काफी प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा है-  ‘शालीन बनो. मजबूत बनो. आप जैसे हैं वैसे ही रहो हमेशा...’. बस क्या अब एक्ट्रेस के इस लुक को लेकर भी यूजर्स ने उन्हें खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया. 

यूजर्स ने खूब सुनाई खरी-खोटी

MixCollage-06-May-2025-03-21-PM-9782

यूजर्स ने एक्ट्रेस के इस लुक को चीप कहते हुए उन्हें जमकर ट्रोल किया है. एक यूजर ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा है- 'हाथ में रबर बैंड पहनना ग्रेसफुल नहीं है मैडम . कहीं से कुछ भी उठाकर पहन लेना भी ग्रेसफुल नहीं है मैडम, जैसे आपके फुटवियर और आपकी ड्रेस को देखिए, आपका ड्रेसिंग सेंस कितना अनग्रेसफुल है, लेकिन लास्ट लाइन सही है आप, ये बिल्कुल आप ही हैं', एक यूजर ने लिखा है- 'जिंदगी बर्बाद कर ली मैडम तुमने अपनी... मानो या ना मानो लेकिन यह सच है', एक अन्य यूजर ने लिखा है- 'बहन एक स्टाइलिस्ट हायर करो यार तुम अफोर्ड करोगे तो बहुत ज्यादा हो... हर कुछ एक जैसा ही बनवाती हो मतलब लेस या जमील भाई... या पाकिस्तानी ड्रामा से कॉपी किए गए पैटर्न', वहीं एक यूजर ने एक्ट्रेस के लुक को चीप बताते हुए लिखा है- 'दीपिका हो या उसकी लेस की दुनिया दोनों चीप', एक अन्य ने लिखा - 'यकीन नहीं होता कि वो एक अभिनेत्री है. इतने घटिया कपड़े, घटिया पोज़, ओवरएक्टिंग.' हालांकि कुछ लोगों ने दीपिका के इस लुक की तारीफ भी की है.  

ये भी पढ़ें- 'आपके मरने में सिर्फ दो घंटे रह गए हैं', पाकिस्तान की इस एक्ट्रेस ने शबाना आजमी के पति को लेकर कह डाली ये बात

Entertainment News in Hindi latest entertainment news dipika kakar tv actress dipika kakar Dipika kakar news dipika kakar and Shoaib Ibrahim dipika kakar troll Bigg Boss 12 winner Dipika Kakar
Advertisment