'आपके मरने में सिर्फ दो घंटे रह गए हैं', पाकिस्तान की इस एक्ट्रेस ने शबाना आजमी के पति को लेकर कह डाली ये बात

Pakistani actress slams Javed akhtar: 'आपके मरने में सिर्फ दो घंटे रह गए हैं, ऊपर से आप इतनी फ़िज़ूल बातें कर रहे हैं.' गीतकार जावेद अख्तर को लेकर हाल ही में एक पाकिस्तानी एक्ट्र्रेस ने ऐसा बयान दिया है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है.

Pakistani actress slams Javed akhtar: 'आपके मरने में सिर्फ दो घंटे रह गए हैं, ऊपर से आप इतनी फ़िज़ूल बातें कर रहे हैं.' गीतकार जावेद अख्तर को लेकर हाल ही में एक पाकिस्तानी एक्ट्र्रेस ने ऐसा बयान दिया है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
ेा्न मे्ा न्े

इस एक्ट्रेस ने जावेद अख्तर पर बोला हमला

Pakistani actress slams Javed akhtar: गीतकार जावेद अख्तर ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ने पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की थी.  उन्होंने भारत सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी और कहा था कि 'पाकिस्तान हमेशा ऐसी घटनाओं से अपना पल्ला झाड़ लेता है, लेकिन इस बार पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान को इसका जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.' वहीं अब हाल ही में जावेद अख्तर के इस बयान को लेकर एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने उनकी आलोचना की है और कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी वजह से इस वक्त सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. 

Advertisment

इस एक्ट्रेस ने जावेद अख्तर पर बोला हमला

दरअसल, जिस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने गीतकार जावेद अख्तर पर हमला बोला है, वो बुशरा अंसारी हैं. उनका कहना है कि जावेद अख्तर मरने की उम्र में लोगों को भड़का रहे हैं. बुशरा ने नसीरुद्दीन का उदाहरण देते हुए कहा कि वह तो चुप हैं पर जावेद पाकिस्तान को फिजूल की नसीहत दे रहे हैं.  बुशरा अंसारी ने जावेद का नाम लिए बिना कहा, हमारे तथाकथित लेखक, उनको तो बहाना ही चाहिए था. उनको तो मकान किराये पर नहीं मिलता था बॉम्बे में. अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए वह जितना चाहें बोल सकते हैं. पता नहीं क्या-क्या बोल रहे हैं आप. कोई हया करें। मरने में आपके दो घंटे रह गए हैं, ऊपर से आप इतनी फिजूल बातें कर रहे हैं.'

नसीरुद्दीन शाह से की इस बात की तुलना

बुशरा ने कहा कि जावेद को दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह की तरह चुप रहना चाहिए.  बुशरा ने कहा, 'इतना भी क्या कोई हिम्मत। चलो जी चुप करो आप.
नसीरुद्दीन शाह भी तो हैं वो चुप बैठे हैं ना, और लोग भी तो चुप बैठे हैं. जिसके दिल में जो है वो रखे रहे, ये तो पता ही नहीं क्या कह रहे हैं. ये तो अल्लाह को ही नहीं मानते हैं. खुदा को नहीं मानते, न मानें, वो तो अल्लाह पूछेगा आपको, हमें इससे क्या.पाकिस्तान को यूं करना चाहिए वो करना चाहिए, कौन हैं ये लोग.' बुशरा का जावेद अख्तर को लेकर दिया गया ये बयान इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों के बीच इस बयान को लेकर खलबली मच गई है. फिलहाल जावेद का इसको लेकर कोई पलटवार नहीं आया है. 

ये भी पढ़ें- Met Gala 2025: ईशा अंबानी ने महाराजा का शाही हार पहन लूट ली महफिल, रॉयल लुक से बेस्टफ्रेंड कियारा को दी टक्कर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Pakistani Actress javed akhtar Pahalgam Terrorist Attack Pahalgam Attack Bushra ansari javed akhtar javed akhtar on pahalgam javed akhtar bushra ansari bushra ansari talk on javed akhtar
      
Advertisment