निरहुआ को बार-बार अपनी चोली क्यों दिखा रही आम्रपाली, देखें Video

Bhojpuri Bold Song: निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद है. इन दिनों इस जोड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब गर्दा उड़ा रहा है.

Bhojpuri Bold Song: निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद है. इन दिनों इस जोड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब गर्दा उड़ा रहा है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
nirhua amrapali

Bhojpuri Bold Song

Bhojpuri Bold Song: इन दोनों लोगों के बीच केवल हिंदी गाने ही फेमस नहीं होते हैं. बल्कि लोग पंजाबी, हरियाणी से लेकर भोजपुरी गाने सुनना भी पसंद करते हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर आए दिन भोजपुरी गाने ट्रेंड होते रहते हैं. इन दिनों दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ (Nirhua)और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey)  का एक गाना खूब वायरल हो रहा है. लोगों को इनकी जोड़ी भी बेहद पसंद हैं. ऐसे में दोनों की केमिस्ट्री देखने के लिए लोग बेताब रहते हैं. चलिए देखते हैं, भोजपुरी सिनेमा की इस हिट जोड़ी का कौन सा गाना गर्दा उड़ा रहा है. 

Advertisment

निरहुआ को चोली दिखा रही आम्रपाली

निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म 'न‍िरहुआ हिंदुस्‍तानी' का गाना 'हमरा चोलिया में...'  (Hamara Choliya Me) एक बार फिर इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. इस गाने में दोनों के बीच रोमांस देखने को मिल रहा है. साथ ही मियां-बीवी की तकरार भी देखने को मिल रही हैं. गाना में ये देखने को मिल रहा है कि, निरहुआ और आम्रपाली रात में सो रहे हैं, तभी एक कीड़ा आम्रपाली की चोली में घुस जाता है. वह परेशान हो जाती है और निरहुआ को मदद के लिए उठाती है. फिर उसे बार-बार अपनी चोली दिखाकर मदद मांगती हैं. 

इस गाने को अब तक मिले इतने व्यूज

आम्रपाली और निरहुआ के इस गाने को फैंस इतना ज्यादा पसंद करते हैं कि रिलीज के 10 साल बाद भी इसे बार-बार देख रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 113 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें कि इस बेहतरीन गाने को मशहूर सिंगर कल्पना पोटवारी ने गाया है और इसके बोल प्‍यारे लाल यादव ने लिखे हैं जबकि इसका म्‍यूजिक कम्‍पोज राजेश रजनीश ने किया है. 

ये भी पढ़ें- कमरे में कुंडी लगाकर निरहुआ ने आम्रपाली के साथ की ऐसी हरकत, मचलने लगीं एक्ट्रेस

Entertainment News in Hindi latest news in Hindi aamrapali dubey Aamrapali dubey bold song Nirhua Aamrapali Dubey Nirhua Nirhua Song amrapali Dinesh Lal Nirhua
      
Advertisment