कमरे में कुंडी लगाकर निरहुआ ने आम्रपाली के साथ की ऐसी हरकत, जमकर वायरल हो रहा गाना

Nirhua-Amrapali Romantic Video: निरहुआ और आम्रपाली दुबे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें निरहुआ कमरे में कुंडी लगाकर आम्रपाली के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं.

Nirhua-Amrapali Romantic Video: निरहुआ और आम्रपाली दुबे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें निरहुआ कमरे में कुंडी लगाकर आम्रपाली के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
nirhua A

Nirhua-Amrapali Romantic Video

Nirhua-Amrapali Romantic Video: भोजपुरी इंडस्ट्री में दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं. दोनों की जब भी कोई फिल्म या गाना रिलीज होता है तो वो हिट हो जाता है. निरहुआ और आम्रपाली एक साथ तहलका मचा देते हैं. वहीं, दोनों के अफेयर को लेकर भी खूब चर्चा होती रहती है. हालांकि दोनों ने हमेशा ही अपने रिलेशन से इंकार किया है. इस बीच अब इस जोड़ी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें निरहुआ कमरे में कुंडी लगाकर आम्रपाली के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं.

Advertisment

कभी Kiss तो कोभी गले लगाते आए नजर

दरअसल, निरहुआ और आम्रपाली दुबे का भोजपुरी गाना 'खोल दी केवाड़ी भईल भोर' का वीडियो यूट्यूब पर काफी पॉप्युलर है और ये एक बार फिर से वायरल हो रहा है. इस गाने में दिनेश लाल यादव कमरे में कुंडी लगा लेते हैं, वहीं उनकी पत्नी का किरदार में आम्रपाली उन्हें रोक रही हैं और वो उनके साथ रोमांस कर रहे हैं. एक्ट्रेस बार-बार उन्हें कह रही हैं कि 'खोल दी केवाड़ी भईल भोर'  लेकिन वो कभी उन्हें किस कर रहे हैं तो कभी उन्हें गले लगा रहे हैं. गाने में दोनों का  रोमांस खूब नजर आ रहा है.

इस फिल्म का है गाना

बता दें, 'खोल दी केवाड़ी भईल भोर'  गाना  'मोकामा 0 किमी' का है, जो करीब 7 साल पुराना है. इस गाने को कल्पना और रजनीश ने अपनी आवाज दी है और म्यूजिक राजेश रजनीश का है. इस फिल्म में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे के अलावा सुशील सिंह, अंजना सिंह, संजय पांडे और मनोज टाइगर नजर आए थे. निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने इस म्यूजिक वीडियो में रोमांस के साथ-साथ धमाकेदार डांस भी किया है. दोनों कि जोड़ी का फैंस असल में भी बहुत पसंद करते हैं और इनके  अफेयर की अफवाहें भी खूब उड़ी. हालांकि दिनेश लाल यादव शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं.

ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे ने निरहुआ को रिझाने के लिए 'रजाई' में की ऐसी हरकत, भोजपुरी स्टार हो गए बेकाबू
Bhojpuri song amrapali dubey Aamrapali dubey bold song Aamrapali Dubey Bold Video Song Nirhua Bhojpuri star Nirhua Aamrapali Dubey and Nirhua Aamrapali Dubey Latest Song Amrapali Dubey New Video Amrapali Dubey Bhojpuri Songs bhojpuri star dinesh lal yadav nirhua nirhua dance Dinesh Lal Nirhua
      
Advertisment