/newsnation/media/media_files/2026/01/11/dinesh-lal-yadav-nirahua-called-amrapali-dubey-dream-girl-share-post-on-her-birthday-2026-01-11-12-21-33.jpg)
Dinesh Lal Yadav Photograph: (Instagram)
Amrapali Dubey Birthday: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे 11 जनवरी 2026 को अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में निरहुआ ने आम्रपाली (Aamrapali Dubey and Dinesh Lal Yadav) के साथ अपनी एक प्यारी-सी फोटो शेयर की है. जिसके बाद पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस भी दोनों के बॉन्ड पर कमेंट कर रहे हैं.
निरहुआ ने शेयर किया पोस्ट
आम्रपाली दुबे के बर्थडे पर दिनेश लाला यादव (Dinesh Lal Yadav) यानी 'निरहुआ' ने पोस्ट शेयर किया. दिनेश लाल यादव ने जो पोस्ट में तस्वीर शेयर की है उसमें आम्रपाली और निरहुआ हाथों से हार्ट बनाए दिख रहे हैं. एक्टर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि, 'हैप्पी बर्थडे ड्रीमगर्ल' साथ ही हैशटैग में लिखा है, 'भगवान भला करे, जुग जुग जियो, लव यू,महादेव आशीर्वाद दें.' इस पोस्ट के बाद फैंस और और स्टार्स आम्रपाली को बर्थडे की बधाई दे रहे हैं.
दोनों ने इन फिल्मों में किया साथ काम
इस पोस्ट को देख यूजर कमेंट में लिख रहे हैं कि, ''ये रिश्ता क्या कहलाता है?' दूसरे ने कहा, 'इन दोनों का रिश्ता कुछ समझ नहीं आता है'. वहीं बात करें निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली (Aamrapali Dubey) की साथ में किए फिल्मों के बारे में तो दोनों ने 'निरहुआ हिंदुस्तानी', 'निरहुआ हिंदुस्तानी 2', 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3', 'पटना से पाकिस्तान', 'निरहुआ रिक्शावाला 2', 'राजा बाबू', 'जिगरवाला', 'आशिक आवारा', 'बाम बाम बोल रहा है काशी' और 'निरहुआ चलल लंदन' जैसी फिल्में में एक साथ काम कर भोजपुरी इंडस्ट्री में जबरदस्त फिल्में दी हैं.
ये भी पढ़ें: तान्या मित्तल के फैंस पर फूटा अमाल मलिक का गुस्सा, पोस्ट शेयर कर लगाई लताड़
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us