पाकिस्तानी एक्ट्रेस के लिए Diljit Dosanjh ने दिखाया प्यार, फोटो से मिला ये बड़ा सबूत

Diljit Dosanjh Sardaarji 3: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ पाकिस्तानी एक्ट्रेस पर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं. फोटो देखने के बाद लोग अब तरह-तरह का रिएक्शन दे रहे हैं. चलिए जानते हैं.

Diljit Dosanjh Sardaarji 3: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ पाकिस्तानी एक्ट्रेस पर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं. फोटो देखने के बाद लोग अब तरह-तरह का रिएक्शन दे रहे हैं. चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
diljit

Diljit Dosanjh

Diljit Dosanjh Sardaarji 3: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ पिछले काफी समय से अपनी फिल्म सरदारजी 3 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म में एक्टर के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस नजर आने वाली थी, लेकिन फिर भारत के साथ विवाद होने पर खबर आई थी कि एक्ट्रेस को फिल्म से निकाल दिया गया है. लेकिन अब एक्टर का नया पोस्ट कुछ और ही कह रहा है. दिलजीत ने फिल्म से जुड़ी जो फोटो शेयर की है, उसमें वो पाकिस्तानी एक्ट्रेस पर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं. फोटो देखने के बाद लोग अब तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. चलिए जानते हैं.

Advertisment

कौन हैं दिलजीतके साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस?

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर सरदारजी 3 की बीटीएस फोटोज शेयर की है. जिसमें से पहली फोटो में एक्टर चारों ओर से लड़कियों से घिरे हुए हैं. वहीं, एक फोटो में एक्टर एक लड़की को हग करते नजर आए, जिसमें लड़की का चेहरा नहीं दिख रहा है. उसने ब्लैक साड़ी पहनी हुई है. ऐसे में लोगों का लग रहा है कि ये और कोई नहीं पाकिस्टानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) है. इसके अलावा एक फोटो में नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) के पीछे एक लड़की खड़ी हुई है जिसका चेहरा साफ नहीं दिख रहा है मगर लोग उसे हानिया आमिर समझ रहे हैं. 

दिलजीत ने इस तरह बरसाया प्यार 

diljit  d

दिलजीत दोसांझ की इन तस्वीरों में लोगों कि नजरें जिस फोटो पर टिकी वो थी, वो थी एक्टर की टी-शर्ट. जिसमें लोगों को एक लड़की का चेहरा बना नजर आ रहा है. आंखें देख लोगों को वो हानिया आमिर लग रही हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- 'ये टी-शर्ट में हानिया आमिर है ना? पाजी कितना सस्पेंस में डाल रहे हो.' वहीं एक ने हानिया से ही सवाल कर डाला कि क्या वो दिलजीत की टी-शर्ट में हैं. वहीं, कुछ टी-शर्ट लिखकर हानिया को टैग कर रहे. इसके अलावा साड़ी वाली एक्ट्रेस को भी लोग हानिया कह रहे हैं. एक ने लिखा- 'साड़ी में हानिया है.' बता दें, दिलजीत की फिल्म सरदारजी 2 एक डिटेक्टिव की कहानी है, जो केस सुलझाने की कोशिश करता है.

ये भी पढ़ें- 'मैं उसके लिए कुछ नहीं', पंखे से लटक कर मॉडल ने की खुदकुशी, मरने से पहले शेयर किया भावुक पोस्ट

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Hania Aamir Diljit Dosanjh latest news in Hindi Pakistani Actress Actor Diljit Dosanjh मनोरंजन न्यूज़ sardaar ji 3
      
Advertisment