New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/03/diljit-dosanj-2025-07-03-12-16-36.jpg)
Diljit Dosanjh Border 2
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Diljit Dosanjh Border 2: दिलजीत दोसांझ के बॉर्डर 2 से बाहर होने की अफवाहों के बीच एक्टर ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है. जिसमें बिना कुछ बोले ही उन्होंने लोगों को मुंहतोड़ जवाब दे दिया.
Diljit Dosanjh Border 2
Diljit Dosanjh Border 2: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3' का लेकर चल रहा विवाद बढ़ता ही जा रहा है. फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग दिलजीत को रोमांस करता देख लोग भड़क उठे हैं. ऐसे में ये फिल्म भारत में रिलीज नहीं की जा रही हैं. हर कोई दिलजीत का विरोध कर रहा है, ऐसे में अब उनके सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' से हटाए जाने की डिमांड हो रही है. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया में तो ये खबरें भी उड़ने लगी है कि 'बॉर्डर 2' में दिलजीत को कौन रिप्लेस करेगा. चलिए जानते हैं, इससे जुड़ा हर एक अपडेट.
दरअसल, हाल ही में दिलजीत की फिल्म 'सरदार जी 3' (Sardaar ji 3) रिलीज हुई, जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग एक्टर रोमांस करते नजर आए थे. ऐसे में इस फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया गया और लोगों ने उन्हें ट्रोल किया. इन सबके बीच दिलजीत को बॉर्डर 2 (Border 2) से बायकॉट करने की मांग चल रही थी. वहीं, अफवाह तो ये भी उठी की एक्टर को फिल्म से बाहर निकाल दिया गया है. लेकिन अब इन अफवाहों पर दिलजीत ने रोक लगा दी है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर बॉर्डर 2 के सेट से एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है.
दिलजीत दोसांझ ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो आर्मी यूनिफॉर्म कोट और पैंट पहने वैनिटी वैन से बाहर निकलते दिख रहे हैं. उनके ड्रेस पर एक बैच भी लगा है, जिसे वह साफ करते है और हंसते हुए सेट पर जाते हैं. वहां पर वो एक-एक करके सबसे मिलते हैं.
उसके बाद अपनी स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद एक्टर मूंछों को ताव देकर पूरी टीम के साथ डांस करते दिखें. इस वीडियो को शेयर करते हुए दिलजीत ने कैप्शन में लिखा, 'बॉर्डर-2'. बता दें, बॉर्डर 2 में दिलजीत के अलावा सनी देओल (Sunny Deol), वरुण धवन (Varun Dhawan) और आहान शेट्टी (Ahaan Shetty) अहम रोल में नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- ना प्रियंका, ना आलिया, ग्लोबल लेवल पर ऐसा करने वाली पहली इंडियन सेलेब्रिटी बनीं दीपिका पादुकोण