Deepika Padukone: बॉलीवुड में आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा जैसी कई ऐसी हसीनाएं हैं, जो कई बड़े अचीवमेंट्स अपने नाम करा चुके हैं और हॉलीवुड तक में अपनी पहचान बनाई है. इनमें से ही एक एक्ट्रेस हैं दीपिका पादुकोण जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर खास जगह बनाई है. दीपिका ने अपने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बेहतरीन योगदान से न सिर्फ भारत में, बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी खास पहचान बनाई है. वहीं, अब एक्ट्रेस ने इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भारत को गर्व महसूस कराया है. दीपिका पादुकोण ने वो कर दिखाया, जो आजतक किसी भी इंडियन सेलेब्रिटी ने नहीं किया है.
दीपिका ने रचा इतिहास
दरअसल, 2 जून तो ओवेशन हॉलीवुड से लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम के लिए बिलबोर्ड ने नए नाम की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का भी नाम शामिल है. हॉलीवुड चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने दीपिका पादुकोण को 'हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम' (Hollywood Walk of Fame) पर स्टार देने की घोषणा की है. ये सम्मान उन्हें 2026 की क्लास के लिए 'मोशन पिक्चर्स' कैटेगरी में दिया जाएगा. इसी के साथ दीपिका ऐसा करने वाली इंडिया की पहली स्टार बन जाएंगी.
क्या है हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम ?
बता दें, हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम कैलिफोर्निया की मशहूर टूरिस्ट लोकेशन है. जहां स्टार्स के नाम लगाए जाते हैं. अभी तक इस जगह मे 2500 से ज्यादा स्टार्स के नाम लगाए जा चुके हैं. इसमें एक्टर्स ही नहीं बल्कि सिगंर्स, डायरेक्टरस, फिल्ममेकर्स के नाम भी लगाए जाते हैं. वहीं, अब इस जगह दीपिका का नाम भी लगाया जाएगा. उनके अलावा इस लिस्ट में इस बार फ्रेंच एक्ट्रेस मैरियन कोटिलार्ड, अमेरिकन एक्ट्रेस माइली साइरस, टिमोथी चेलमेट, एमिली ब्लंट, इतालवी एक्टर फ्रेंको नीरो, कनाडाई एक्ट्रेस रेचल मैकएडम्स के नाम भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- 24 घंटे में फिर बैन हुए पाकिस्तानी सेलेब्स के अकाउंट्स, इन दो स्टार्स की प्रोफाइल अभी भी दिख रही