Diljit Dosanjh ने दिल्ली कॉन्सर्ट में लहराया तिरंगा...देरी पर भड़के फैंस, देखें VIDEO

दिलजीत दोसांझ ने शनिवार को दिल्ली में हुए अपने दिल-लुमिनाती टूर के पहले कॉन्सर्ट का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लिखा, "शट डाउन शट डाउन करो दिल्ली वालों. कल फिर मिलेंगे इसी वक्त और इसी स्टेडियम में. "

दिलजीत दोसांझ ने शनिवार को दिल्ली में हुए अपने दिल-लुमिनाती टूर के पहले कॉन्सर्ट का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लिखा, "शट डाउन शट डाउन करो दिल्ली वालों. कल फिर मिलेंगे इसी वक्त और इसी स्टेडियम में. "

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Diljit Dosanjh

Diljit Dosanjh Delhi Concert: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के मोस्ट अवेटेड दिल्ली कॉन्सर्ट की झलकियां सामने आ गई हैं. खुद दिलजीत ने इंस्टा हैंडल पर अपने भारत टूर की एक झलक साझा की है. उन्होंने कैसे दिल्लीवालों को अपने हिट सॉन्ग्स से झूमने को मजबूर कर दिया. दिलजीत अपने दिल-लुमिनाती टूर के तहत भारत में परफॉर्म कर रहे हैं. स्टेज पर दिलजीत हाथ में तिरंगा लेकर उतरे और दर्शकों से कहा पंजाबी अपने देश आ गए. यहां शनिवार शाम को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हजारों फैंस उनका लाइव शो देखने आए थे. 

Advertisment

ये भी पढ़ें- एक साथ नजर आए बाजीराव सिंघम और चुलबुल पांडे, रोहित शेट्टी ने बोला-एक्शन, देखें VIDEO

दिलजीत ने तिरंगा लहराकर शुरू किया शो
दिलजीत दोसांझ ने इंस्टा हैंडल पर दिल्ली कॉन्सर्ट का एक वीडियो साझा किया है. उन्होंने कैप्शन में दिल्लीवालों को दिल शट डाउन करने को कहा. सिंगर ने लिखा, "शट डाउन शट डाउन करो दिल्ली वालों. कल फिर मिलेंगे इसी वक्त और इसी स्टेडियम में. " वीडियो में वह स्टेज पर धमाकेदार एंट्री ले रहे हैं. दिलजीत ने ब्लैक आउटफिट पहना है और हाथ में तिरंगा लेकर स्टेज पर ङपराया. वह कहते दिख रहे हैं, पंजाबी अपने देश आ गए ओए. हजारों की भीड़ दिलजीत के लिए झूम रही हैं. कुछ फैंस इमोशनल भी नजर आए.

शो देरी से शुरू होने पर भड़के लोग
दिलजीत का ये शो उनके भारत टूर का पहला कॉन्सर्ट था. यह शो शनिवार को शाम 7 बजे शुरू होना था, लेकिन उस समयसीमा का पालन नहीं किया गया. दिलजीत के इंतजार में जेएलएन स्टेडियम में फैंस काफी देर तक खड़े रहे. ऐसे में लोगों ने मिसमैनेजमेंट के आरोप लगाते हुए गुस्सा जाहिर किया. लोग गर्मी से परेशान हो गए और वेन्यू में सभी लाइटें बंद थीं.

आखिरकार संगीत कार्यक्रम लगभग एक घंटे देरी से, शाम 7.50 बजे शुरू हुआ. जब कॉन्सर्ट शुरू हुआ तो दिलजीत ने अपने हिट ट्रैक जैसे कि 'बॉर्न टू शाइन', 'GOAT' 'लेमोनेड', '5 Star' और 'डू यू नो' गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.

ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3: आमी जे तोमार पर विद्या ने दी माधुरी को कड़ी टक्कर, लाइव देखकर लोग रह गए दंग

Diljit Dosanjh Actor Diljit Dosanjh
      
Advertisment