'TMKOC' में काम कर करोड़ों के मालिक बने जेठालाल, इन स्टार्स को भी शो ने किया मालामाल, एक एपिसोड के वसूलते हैं इतनी मोटी रकम

TMKOC starcast networth: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी का सबसे पॉपुलर फैमिली कॉमेडी शो है, जिसके लाखो फैंस हैं. इस शो से जुड़े स्टार्स ने कम समय में ही बड़ा नाम कर लिया है. वहीं इस शो ने उन्हें मालामाल भी बनाया है. जानिए शो के स्टारकास्ट की नेटवर्थ.

TMKOC starcast networth: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी का सबसे पॉपुलर फैमिली कॉमेडी शो है, जिसके लाखो फैंस हैं. इस शो से जुड़े स्टार्स ने कम समय में ही बड़ा नाम कर लिया है. वहीं इस शो ने उन्हें मालामाल भी बनाया है. जानिए शो के स्टारकास्ट की नेटवर्थ.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-03-12T125531.478

‘तारक मेहता’ ने इन सितारों को किया मालामाल

TMKOC starcast networth: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' दर्शकों का सबसे पसंदीदा कॉमेडी शो है. ये शो 28 जुलाई 2008 को शुरू हुआ था और अब तक लगभग बीते 16 साल से लगातार ये शो लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के हर किरदार की अलग छवि है जो लोगों को काफी पसंद है. घर-घर में ये शो देखा जाता है. बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई इस शो को देखना पसंद करता है.

Advertisment

यही वजह है कि ये शो अब तक भारतीय परिवारों का पसंदीदा बना हुआ है . वहीं इस शो में कई ऐसे सितारे हैं. जो शुरुआत से ही इसका हिस्सा बने हुए और इस शो को करते-करते करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक बन चुके हैं. जानिए 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के स्टार्स के नेटवर्थ के बारे में बताएंगे.

दिलीप जोशी- जेठालाल 

सबसे पहले बात करते हैं दिलीप जोशी की जो इस शो में जेठालाल के किरदार से लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं. दिलीप जोशी शुरुआत से ही शो का हिस्सा हैं. वह कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. हालांकि जेठालाल के किरदार ने उन्हें जो पॉपुलैरिटी दिलाई वो किसी और किरदार से मिली.

इस किरदार की वजह से वह शो की जान बन गए हैं. वहीं आपको बता दें कि जेठालाल के किरदार के लिए दिलीप जोशी मोटी रकम भी वसूलते हैं. रिपोर्ट के अनुसार जेठालाल एक एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपये लेते है और उनकी संपत्ति 43 करोड़ रुपये की है.

मुनमुन दत्ता- बबीता जी

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में अपने ग्लैमर से हर किसी का दिल जीतने वाली बबीता जी की पॉपुलैरिटी किसी बड़ी एक्ट्रेस से कम नहीं है. अपने लुक्स और अपने स्टाइल से वह बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं. तभी तो इस किरदार के लिए उन्हें हर एपिसोड के 35,000 से 50,000 रुपये फीस मिलती है. वहीं उनकी  प्रॉपर्टी की बात करें तो उनके पास लगभग 30 करोड़ के आसपास की कुल प्रॉपर्टी है.

श्याम पाठक-पोपटलाल

इस शो में श्याम पाठक भी पोपटलाल के किरदार में फैंस के बीच काफी मशहूर हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार वो एक एपिसोड के 60,000 रुपये चार्ज करते हैं. वहीं उनकी कुल संपत्ति लगभग 1 करोड़ रुपये है.

सोनालिका जोशी- माधवी

शो में सोनालिका जोशी माधवी आत्माराम भिड़े का रोल करती है, जिसे फैंस काफी पंसद करते हैं. बता दें कि सोनालिका एक एपिसोड का लगभग 35,000 रुपये लेती हैं और उनकी नेटवर्थ लगभग 10 करोड़ रुपये है.

मंदार चंदवड़कर.- आत्माराम तुकाराम भिड़े

शो में आत्माराम तुकाराम भिड़े का रोल करने वाले मंदार चंदवड़कर एक एपिसोड का 80,000 रुपये लेते है और उनकी कुल संपत्ति लगभग 10 करोड़ रुपये है.

अमित भट्ट- चम्पकलाल

 इस शो में वो जेठालाल के पिता बने चम्पकलाल का रोल भी बड़ा शानदार दिखाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार वह एक एपिसोड का 70,000 से 80,000 रुपये लेते है और उनकी नेटवर्थ करीब 16.4 रुपये है.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड का वो एक्टर जिसनें सिर्फ एक हिट फिल्म के बाद छोड़ दी थी स्क्रीन पर हीरोपंती

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Munmun Dutta tarak mehta stars dilip joshi Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Babita Ji TMKOC Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Stars Net Worth Dilip Joshi Net Worth
Advertisment