क्या Rashmika Mandanna और Vijay Deverakonda ने चुपचाप कर ली सगाई? वीडियो में डायमंड रिंग देख फैंस कर रहे सवाल

Is Rashmika Mandanna Engaged to Vijay Deverakonda? रश्मिका मंदाना की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक्ट्रेस की उंगली में डायमंड रिंग नजर आ रही है. जिससे लोग कयास लगा रहे हैं कि रश्मिका ने विजय देवराकोंडा से सगाई कर ली है.

Is Rashmika Mandanna Engaged to Vijay Deverakonda? रश्मिका मंदाना की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक्ट्रेस की उंगली में डायमंड रिंग नजर आ रही है. जिससे लोग कयास लगा रहे हैं कि रश्मिका ने विजय देवराकोंडा से सगाई कर ली है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Did Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda get engaged quietly Fans asking questions after seeing d

Is Rashmika Mandanna Engaged to Vijay Deverakonda

Is Rashmika Mandanna Engaged to Vijay Deverakonda? साउथ की नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना और सुपरस्टार विजय देवराकोंडा के अफेयर की खबरें लंबे समय से चर्चा में हैं. दोनों भले ही अपने रिश्ते पर कभी खुलकर बात नहीं करते, लेकिन कई बार साथ में देखे जाने और वेकेशन की वायरल तस्वीरों के चलते फैंस को हमेशा शक रहा है कि दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती से कुछ ज्यादा है. ऐसे में अब एक बार फिर दोनों की लव स्टोरी सुर्खियों में है, और इस बार वजह है रश्मिका की उंगली में नजर आई एक चमचमाती हीरे की अंगूठी, जिसे देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि क्या दोनों ने चुपचाप सगाई कर ली है? 

SIIMA अवॉर्ड्स में रश्मिका की रिंग बनी चर्चा का विषय

Advertisment

हाल ही में रश्मिका मंदाना साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स (SIIMA) 2025 में शामिल होने के लिए दुबई पहुंचीं. इस दौरान उनकी खूबसूरती ने जितना ध्यान खींचा, उससे कहीं ज्यादा चर्चा उनकी उंगली में नजर आई डायमंड रिंग की हुई. सोशल मीडिया पर जैसे ही रश्मिका का एयरपोर्ट वीडियो वायरल हुआ, फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि क्या एक्ट्रेस ने सगाई कर ली है?

फैंस ने किए ये सवाल 

एयरपोर्ट लुक में रश्मिका की अंगूठी पर यूजर्स की नजर तुरंत पड़ी. कुछ ने उन्हें बधाई देनी शुरू कर दी तो कईयों ने विजय देवराकोंडा का नाम जोड़ते हुए लिखा, 'कोई देवराकोंडा का भी हाथ चेक कर लो.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बधाई हो, फाइनली सगाई हो गई क्या?' वहीं कुछ फैंस ने रश्मिका से सीधे सवाल भी पूछे कि क्या ये खबर सच है.

'मैं सिंगल नहीं हूं'

विजय देवराकोंडा और रश्मिका मंदाना को अगस्त 2025 में न्यूयॉर्क में हुए इंडिया डे परेड के दौरान एक-दूसरे का हाथ पकड़े देखा गया था, जिसने अफवाहों को और हवा दी थी. वहीं कुछ महीने पहले विजय ने 'द हॉलीवुड रिपोर्टर' से बातचीत में ये कहकर सबको चौंका दिया था कि
'मैं अब सिंगल नहीं हूं'. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन फैंस ने इस बयान को सीधे रश्मिका से जोड़ दिया.

रश्मिका की पहले हो चुकी है सगाई

आपको बता दें कि रश्मिका मंदाना की पहले भी एक सगाई हो चुकी है. उन्होंने साल 2017 में एक्टर रक्षित शेट्टी से सगाई की थी. दोनों की मुलाकात फिल्म ‘किरिक पार्टी’ के सेट पर हुई थी. हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और 2018 में दोनों अलग हो गए. इसके कुछ समय बाद रश्मिका का नाम विजय देवराकोंडा के साथ जुड़ने लगा.

क्या सच में रश्मिका-विजय ने सगाई कर ली है?

फिलहाल दोनों स्टार्स ने इस खबर की कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन रश्मिका की अंगूठी और विजय के बयानों को जोड़कर फैंस अपने-अपने कयास लगा रहे हैं. अब सच्चाई क्या है, ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन इतना तय है कि रश्मिका और विजय की जोड़ी पर फैंस की नजरें टिकी हुई हैं.

ये भी पढ़ें: Ajay Devgn ने उठाया Dhamaal 4 की रिलीज डेट से पर्दा, यहां जानिए फिल्म से जुड़ी पूरी डिटेल

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Vijay Deverakonda Rashmika Mandanna Rashmika Mandanna Vijay Deverakonda Is Rashmika Mandanna Engaged to Vijay Deverakonda
Advertisment