/newsnation/media/media_files/2025/09/06/ajay-devgn-revealed-dhamaal-4-release-date-actor-share-star-cast-name-know-details-2025-09-06-16-41-49.jpg)
Dhamaal 4 Release Date
Dhamaal 4 Release Date: बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर लगातार चर्चा में हैं. इसी बीच अब उन्होंने अपनी अगली कॉमेडी फिल्म 'धमाल 4' की आधिकारिक घोषणा कर दी है, जिससे उनके फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है. अजय देवगन ने न सिर्फ फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया है, बल्कि इसकी स्टारकास्ट से भी पर्दा उठा दिया है. तो चलिए फिर देर किस बात की हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
इस दिन रिलीज होगी 'धमाल 4'
आपको बता दें कि अजय देवगन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर 'धमाल 4' की घोषणा की है. ये पोस्ट एक अखबार के फॉर्मेट में डिजाइन की गई है, जिसमें लिखा गया, 'आज की ताजा खबर, गैंग जो अब जल्दी ही लूटने आ रहे हैं आपका दिल और दिमाग को.'
वहीं इस क्रिएटिव अनाउंसमेंट ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं. अजय देवगन ने बताया कि फिल्म साल 2026 में ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
धमाल 4 की दमदार स्टारकास्ट
'धमाल 4' में कॉमेडी और मस्ती का जबरदस्त तड़का लगने वाला है, क्योंकि इस बार फिल्म में कई बड़े सितारे नजर आएंगे. आपको बता दें कि अजय देवगन के साथ-साथ इस फिल्म में अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख, संजय मिश्रा, रवि किशन, ईशा गुप्ता, संजीदा शेख, अंजली आनंद भी धमाल मचाने हैं.
इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म को टी-सीरीज, देवगन फिल्म्स, मारुति इंटरनेशनल और पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले बनाया जा रहा है. 2007 में इसकी पहली फिल्म धमाल रिलीज हुई और बाद में डबल धमाल और टोटल धमाल जैसी फिल्मों ने दर्शकों को खूब हंसाया.
ये भी पढ़ें: 'ओसामा बिन लादेन को भी जोड़ लेते', Ram Gopal Varma ने दाऊद इब्राहिम को बताया 'गुरु' तो, बुरी तरह भड़के लोग