माधुरी दीक्षित ने मिथुन को धोखे में रखकर किया था उनका इस्तेमाल? धक-धक गर्ल की इस हरकत पर नहीं होगा यकीन

Madhuri used Mithun chakraborty: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानि कि माधुरी दीक्षित से जुड़ा एक ऐसा किस्सा आपको बताने जा रहे हैं, जिसकी वजह से मिथुन चक्रवर्ती उनसे नाराज गए थे. एक्ट्रेस की इस हरकत के बारे में जानकर आप भी चौंक जाएंगे.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
Proj्््ect

माधुरी ने उठाया था मिथुन का फायदा

Madhuri dixit used Mithun chakraborty: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानि कि माधुरी दीक्षित की मोहक अदाएं और दिलकश मुस्कान आज भी लोगों के दिलों पर जादू चलाती हैं. माधुरी की बॉलीवुड की ‘मोहिनी’ भी कहा जाता है. 90 के दशक में जब श्रीदेवी की चांदनी की चमक फीकी पड़ी थी, तब माधुरी ने ही उनकी ‘हिरोइन नंबर वन’ की कुर्सी अपने नाम की थी. कई साल तक माधुरी बॉलीवुड की नंबर वन हीरोइन का ताज पहनकर सिनेमा के पर्दे पर राज करती रहीं. आज भी उनके दीवानों  की गिनती लाखों में होती हैं. माधुरी का चार्म आज भी फीका नहीं पड़ा है, बल्कि उनकी बढ़ती उम्र के साथ उसमें इज़ाफा ही हुआ है.

Advertisment

माधुरी के दिवाने थे ये स्टार्स

एक दौर था जब माधुरी पर करोड़ों लोग फिदा थे. उन लोगों में कई बॉलीवुड अभिनेताओं के नाम भी शामिल हैं. यह तो सब जानते हैं कि डॉक्टर श्रीराम नेने के साथ घर बसाने से पहले माधुरी ने संजय दत्त और क्रिकेटर अजय जडेजा को दिल दिया था. लेकिन कम ही लोग यह जानते हैं कि माधुरी के दीवानों की लिस्ट में सुपरस्टार मिथुन दा का नाम भी शामिल है. जी हां, एक दौर था जब मिथुन मनमोहिनी माधुरी पर इस तरह फिदा हुए थे कि अपनी हर फिल्म में वो माधुरी को ही साइन करना चाहते थे.

एक्ट्रेस ने उठाया मिथुन का फायदा

लेकिन माधुरी पर मिथुन को धोखा देने और उनका फायदा उठाने का इल्ज़ाम लगा था. जी हां...ये इल्जाम जितना शॉकिंग है उतना ही सच भी है. यह तब की बात है जब मिथुन दा की गिनती बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में होती थी और माधुरी बॉलीवुड में कदम जमाने के लिए स्ट्रगल कर रही थीं. उस दौर में एक्ट्रेस के सेक्रेटरी रिक्कू माधुरी के लिए नई-नई फिल्मों के ऑफर्स लाने की कोशिश में रहते थे. वह अलग-अलग फिल्म निर्माताओं से माधुरी को अपनी फिल्म में लेने की गुजारिश करते थे.

मिथुन दा हो गए थे माधुरी पर फिदा

वहीं, खबरों की मानें तो एक दिन रिक्कू राकेश नाथ माधुरी की तस्वीरें लेकर मिथुन दा के पास भी गए थे. माधुरी की तस्वीरें देख मिथुन दा भी उनके चार्म से बच नहीं पाए और उनके दीवाने हो गए. माधुरी की तस्वीरें देखते ही मिथुन दा ने उन्हें अपनी फिल्मों में लेने के लिए हां कह दी. कहा जाता है कि मिथुन धीरे-धीरे माधुरी के दीवाने होते चले गए. माधुरी और मिथुन दा ने 'प्रेम प्रतिज्ञा' और 'इंसाफ' जैसी कई फिल्मों में काम किया. 

एक्टर इस वजह से माधुरी से हो गए थे नाराज

लेकिन बाज़ी तब पलटी जब माधुरी की फिल्म ‘तेज़ाब’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई. और माधुरी को रातों-रात सुपरस्टार का दर्जा हासिल हो गया.‘तेज़ाब’ की सफलता के बाद माधुरी के दीवानों की गिनती भी बढ़ गई और उन्हें काफी काम भी मिलने लगा.  कहते हैं कि ‘तेज़ाब’ से मिली सफलता के बाद माधुरी ने मिथुन चक्रवर्ती को इग्नोर करना शुरू कर दिया.  मिथुन के साथ उन्होने जितने भी फिल्में साइन की थीं उन्हें छोड़ने के लिए वह बहाने बनाने लगीं. फिर मिथुन धीरे-धीरे मिथुन दा को अंदाज़ा होने लगा कि माधुरी उन्हें जानबूझ कर इग्नोर कर रही हैं और वह उनके साथ फिल्में करने में इंट्रस्टिड नहीं हैं. यह अंदाज़ा हो जाने के बाद मिथुन दा को यह समझने में भी देरी नहीं लगी कि अभी तक माधुरी उनका फायदा उठाती आ रही थीं. माधुरी ने अपना करियर बनाने के लिए उनका इस्तेमाल किया था.इसके बाद मिथुन दा ने भी माधुरी से दूरियां बना ली थीं.

ये भी पढ़ें- अपूर्वा मुखीजा को मिली रेप और एसिड अटैक की धमकी, पोस्ट में दिखाया कैसे 2 महीने हुईं टॉर्चर

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Bollywood News in Hindi Madhuri Dixit Mithun Chakraborty bollywood Gossips Madhuri Dixit-Mithun Chakraborty Films
      
Advertisment