क्या इस शो के लिए Hina Khan ने गुपचुप तरीके से रॉकी जायसवाल संग की शादी, अब सामने आएगी दोनों के रिश्ते की सच्चाई

Hina Khan: हिना खान ने बीते 4 जून को ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से अचानक शादी कर हर किसी को हैरान कर दिया है. वहीं अब शादी के बाद एक्ट्रेस अपने फैंस को एक और सरप्राइज देने वाली हैं वो भी अपने पति से साथ. जानिए क्या?

Hina Khan: हिना खान ने बीते 4 जून को ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से अचानक शादी कर हर किसी को हैरान कर दिया है. वहीं अब शादी के बाद एक्ट्रेस अपने फैंस को एक और सरप्राइज देने वाली हैं वो भी अपने पति से साथ. जानिए क्या?

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-06T083430.772

इस शो में दिखेंगे हिना और राॅकी

Hina Khan:'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने बीते दिनों 4 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग गुपचुप कोर्ट मैरिज कर ली है. हिना ने अचानक से राॅकी संग शादी की तस्वीरें शेयर कर हर किसी को हैरान कर दिया. किसी की खबर नहीं थी कि एक्ट्रेस शादी का प्लान कर रही हैं. एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें किसी ड्रिमी वेडिंग से कम नहीं लग रही हैं.इसी बीच अब हिना और उनके पति राॅकी को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है.

Advertisment

इस शो में दिखेंगे हिना और राॅकी

खबरें हैं कि शादी के बाद हिना खान और उनके पति राॅकी जायसवाल एक साथ एक रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आने वाले हैं. इस शो में हिना और रॉकी के अलावा कई और सेलिब्रिटी कपल्स होंगे. इस शो में कपल्स की केमिस्ट्री के साथ कुछ मजेदार पल और चुनौतियां भी होंगी. शो के मेकर्स का कहना है कि यह रिएलिटी शो शादीशुदा जिंदगी की सच्चाई को मजेदार अंदाज में दिखाएगा. इसमें कपल्स के बीच की समझ, मस्ती, प्यार और कभी-कभी होने वाली बहस भी देखने को मिलेगी. हालांकि ये शो टीवी पर कब दस्तक देगा इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.लेकिन खबरों की माने तो यह कलर्स चैनल पर टेलिकास्ट होगा.

क्या शो के लिए बने पति-पत्नी?

ऐसे में हिना और राॅकी के इस शो में जाने की खबर जैसे ही सामने आई, लोगों ने ये क्यास लगाना शुरू कर दिया कि कपल ने शायद इसलिए शादी की है, ताकि वह इस शो का हिस्सा बन सके. हालांकि सच्चाई क्या है ये तो हिना और राॅकी ही जानते हैं. बता दें कि हिना और राॅकी तकरीबन 11 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. लंबी डेटिंग के बाद फाइनली कपल अब जीवनसाथी बन गए हैं. राॅकी ने हिना खान का हर मुश्किल वक्त में साथ दिया है. जब एक्ट्रेस कैंसर से जंग लड़ रही थी, तो उस दौरान भी वह हर-पल उनके साथ ढाल बनकर खड़े नजर आए. बता दें कि रॉकी जैसवाल, जिनका असली नाम जयंत जैसवाल है, जो एक जाने-माने टेलीविजन निर्माता और कारोबारी हैं. उन्होंने कई टीवी शो में पर्दे के पीछे अपने काम के लिए नाम कमया है.इसमें 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'ससुराल सिमर का', 'साथ निभाना साथिया', जैसे कई सीरियल के नाम शामिल है. 

ये भी पढ़ें- 'राजेश खन्ना मेरे हिप्स के साथ', दिग्गज एक्ट्रेस ने काका की हरकतों के बारे में किया ऐसा खुलासा, जानकर नहीं होगा यकीन

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Hina Khan hina khan boyfriend Pati Patni Aur Woh cancer patient Hina Khan hina khan boyfriend rocky jaiswal hina khan wedding Hina Khan Wedding Look Hina Khan reality show Hina Khan new show
      
Advertisment