/newsnation/media/media_files/2025/06/09/MU1SwZJHrlRko6pmT8Y8.jpg)
इस एक्टर ने हिना को दी धर्म बदलने की बधाई
Hina Khan: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में 4 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग गुपचुप कोर्ट मैरिज कर ली है. हिना ने अचानक से राॅकी संग शादी की तस्वीरें शेयर कर हर किसी को हैरान कर दिया. किसी की खबर नहीं थी कि एक्ट्रेस शादी का प्लान कर रही हैं. दोनों की शादी की तस्वीरों ने लोगों का खूब ध्यान खींचा था. इसी बीच शादी के बाद अब हिना खान के धर्म बदलने को लेकर खबर सामने आ रही है.
एक्टर ने हिना को दी धर्म बदलने की बधाई
जी हां, हाल ही में एक एक्टर ने हिना खान को धर्म बदलने की बधाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. जिस एक्टर की हम बात कर रहे हैं वो एक्टर केआरके यानी कमाल राशिद खान (Kamaal R Khan) हैं, जिन्होंने हिना खान पर तंज कसा है. केआरके ने हिना खान को लेकर अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में केआरके ने हिना और रॉकी की एक तस्वीर शेयर की है. इस पोस्ट में हिना और रॉकी ने अपने माथे पर टीका लगाया हुआ है. इस फोटो को पोस्ट करते हुए कमाल आर खान ने कैप्शन में लिखा है, 'हिना खान को सनातन धर्म अपनाने के लिए बधाई.'
फैंस ने केआरके को लताड़ा
बता दें कि हिना खान मुस्लिम हैं और उनके पति हिंदू. ऐसे में केआरके ने ऐसा पोस्ट शेयर करते हुए हिना पर तंज कसा है, जिसे देख लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने कमाल आर खान को फटकार लगाते हुए लिखा, 'वह एक मुस्लिम भी हो सकती है और साथ ही हिंदू युवक से शादी भी कर सकती है. इसमें कोई डिबेट नहीं है.' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'सोनाक्षी सिन्हा पर ज्ञान देने वाले अब काफी खुश होंगे.'
Hina Khan Ko Sanatan Dharma Apnaane Ke Liye Badhai.👏 pic.twitter.com/k3CoKdqmBN
— KRK (@kamaalrkhan) June 8, 2025
हिना और राॅकी 11 साल से कर रहे एक-दूसरे को डेट
बता दें कि हिना और राॅकी तकरीबन 11 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. लंबी डेटिंग के बाद फाइनली कपल अब जीवनसाथी बन गए हैं. राॅकी ने हिना खान का हर मुश्किल वक्त में साथ दिया है. जब एक्ट्रेस कैंसर से जंग लड़ रही थी, तो उस दौरान भी वह हर-पल उनके साथ ढाल बनकर खड़े नजर आए. बता दें कि रॉकी जैसवाल, जिनका असली नाम जयंत जैसवाल है, जो एक जाने-माने टेलीविजन निर्माता और कारोबारी हैं. उन्होंने कई टीवी शो में पर्दे के पीछे अपने काम के लिए नाम कमया है.इसमें 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'ससुराल सिमर का', 'साथ निभाना साथिया', जैसे कई सीरियल के नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें-सोनम कपूर की बर्थडे पार्टी में इस कपल का हुआ झगड़ा? सामने आया प्राइवेट वीडियो, तो लोगों का फूटा गुस्सा