ऐश्वर्या राय ने किया Nimrat Kaur को वीडियो कॉल, सुनाई खरी-खोटी? जानिए VIRAL VIDEO की सच्चाई

Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर आए दिन बच्चन परिवार को लेकर ऐसी-ऐसी खबरें सुनने मिल रही है, जिसे देख लोगों का माथा घूम रहा है. इसी बीच अब ऐसी खबरें आ रही है कि ऐश्वर्या राय ने निम्रत कौर को वीडियो कॉल कर खूब खरी-खोटी सुनाई है.

Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर आए दिन बच्चन परिवार को लेकर ऐसी-ऐसी खबरें सुनने मिल रही है, जिसे देख लोगों का माथा घूम रहा है. इसी बीच अब ऐसी खबरें आ रही है कि ऐश्वर्या राय ने निम्रत कौर को वीडियो कॉल कर खूब खरी-खोटी सुनाई है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-11-24T120323.421

क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?

Viral Video: सोशल मीडिया पर कब किसी खबर का 'तिल का ताड़' बन जाए किसी को नहीं पता. सोशल मीडिया यूजर्स सेलेब्स को लेकर लगातार ऊल-जलूल पोस्ट शेयर कर रहे हैं, जिसपर लोगों का यकीन करना मुश्किल है. उन्हें बस एक मौका चाहिए बस फिर वो एक का चार बना देते हैं. अभी हालिया उदाहरण सिंगर एआर रहमान को ही ले लीजिए. तलाक की खबरों के बीच उनका नाम लोगों ने उनकी ट्रूप मेंबर के साथ जोड़ा शुरू कर दिया, जिससे परेशान होकर अब सिंगर को लीगल नोटिस तक जारी करना पड़ा है. 

Advertisment

ऐश्वर्या-अभिषेक के पीछे पड़े हैं लोग

वहीं इससे अलावा कुछ लोग ऐश्वर्या-अभिषेक के रिश्ते के पीछे पड़े हुए हैं. लगातार लोग कपल को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ लोग तो लगातार दोनों के रिश्तों पर मनगढंत और झूठी कहानियां बना रहे हैं. लोगों ने तो अभिषेक का नाम उनकी को-स्टार निम्रत कौर तक से जोड़ लिया. इसी बीच सोशल मीडिया यूजर्स ने अब जो किया है, उसे देख तो यकीनन बच्चन परिवार ही नहीं बल्कि गुस्से से आपका भी दिमाग घूम जाएगा. 

ऐश्वर्या ने किया निम्रत को वीडियो काॅल?

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें ऐश्वर्या राय वीडियो काॅल पर निम्रत कौर से बात करती नजर आ रही हैं.इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या-निम्रत से बातचीत के दौरान उनपर उनके पति को छीनने का आरोप लगाती नजर आ रही हैं. अब ये वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख लोग शाॅक्ड हो रहे हैं. 

जानिए वीडियो की सच्चाई

लेकिन आपको बता दें कि निम्रत कौर और ऐश्वर्या राय का ये वीडियो कॉल वाला वीडियो बिल्कुल फेक है. किसी ने ये शरारत की है और वीडियो को एडिट करके इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. Newsnation ने जब इस वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि ये फेक है. अगर आप भी सोशल मीडिया पर इस तरह की कोई वीडियो देखते हैं तो इसपर यकीन बिल्कुल ना करें. वहीं जब लोगों को इस वीडियो की सच्चाई पता लगी तो अब वो इस वीडियो पर जमकर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अच्छा इन दोनों ने वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग भी भेज दी.' एक ने लिखा, 'बच्चा भी बता देगा ये वीडियो फेक हैं' , एक ने लिखा, 'एडिट से एटिज करते.' इस तरह से लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं- आदर जैन की रोका में एकजुट हुआ कपूर खानदान, देखिए करीना-करिश्मा, रणबीर के अलावा कौन-कौन हुआ सेरेमनी में शामिल

Entertainment News Bollywood News latest-news Aishwarya Rai bachchan Abhishek Bachchan Nimrat kaur Abhishek- Aishwarya abhishek Aishwarya news
      
Advertisment