एक्ट्रेस के पास खाने के नहीं थे पैसे लेकिन पहनती थी महंगे कपड़े, सालों बाद दीया मिर्जा ने तंगी के दिनों को किया याद

Dia Mirza On Struggle Days: दीया मिर्जा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो लारा के साथ उनके अपार्टमेंट में रहती थीं. उस वक्त खाने के पैसे नहीं थे और उन्हें नूडल्स खाने पड़ते थे.

Dia Mirza On Struggle Days: दीया मिर्जा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो लारा के साथ उनके अपार्टमेंट में रहती थीं. उस वक्त खाने के पैसे नहीं थे और उन्हें नूडल्स खाने पड़ते थे.

author-image
Uma Sharma
New Update
dia..

Image Source Social Media

Dia Mirza On Struggle Days: बॉलीवुड की तीन सुपरहिट एक्ट्रेसेस दीया मिर्जा, लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा साल 2000 में इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट जीतकर आई थीं. जी हां, आपको बता दें कि लारा दत्ता मिस यूनिवर्स, प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड और दीया मिर्जा मिस एशिया बनी थीं. वहीं दीया ने अपने इन दिनों को याद करते हुए एक इंटरव्यू में बताया कि प्रियंका को तब अपने माता-पिता का सपोर्ट था, लेकिन उनका और लारा का बैंक अकाउंट खाली था. दोनों एक्ट्रेस बाहर ग्लैमरस कपड़े पहनकर दिखतीं और घर आकर इंस्टैंट नूडल्स खाने पड़ते थे. आइए आपको बताते हैं. एक्ट्रेस ने और क्या कुछ बताया है.

Advertisment

दीया की हुई थी प्रियंका और लारा से तुलना

आपको बता दें कि एक चैनल को दिए इंटरव्यू में दीया मिर्जा ने कहा, 'हम (दीया और लारा) वाई वाई नूडल्स खाते थे, हमारे पास पैसे नहीं थे.' एक्ट्रेस ने बताया, लारा और प्रियंका ने 'अंदाज' फिल्म से डेब्यू किया. उस समय तक दिया उनकी तीन फिल्में फ्लॉप हो चुकी थी. काफी दिक्ककत भी हो रही थी, क्योंकि उन लोगों की तुलना की जा रही थी.' एक्ट्रेस ने बताया कि 'भले ही तुलना हो रही थी, लेकिन इस चीज का असर उनकी दोस्ती पर कभी नहीं पड़ा.'

htdry

बैंक में नहीं थे पैसे

दीया ने बताया कि 'प्रियंका को उनके पेरेंट्स का फिर भी सपोर्ट था लेकिन लारा और मेरे पास नहीं थे. लारा पहले से ही यहां रह रही थीं, क्योंकि वो मॉडलिंग कर रही थीं. उन्होंने दिल बड़ा दिखाते हुए मुझे अपने अपार्टमेंट में बुला लिया जो कि माचिस की डिब्बी के साइज का था. मुझे याद है मैंने मिस यूनिवर्स की पैकिंग के लिए उनकी मदद की थी.'

एक्ट्रेस ने बताया कि वो और लारा महंगे गाउन पहनकर बैठी थीं और फैंसी शैंपेन की बोतल थीं. जब घर वापस आईं तो इंस्टैंट नूडल्स खाए क्योंकि वही अफोर्ड कर सकती थीं. दीया ने कहा, 'हम खूब हंसते थे कि जरा देखो हमें, भाड़े के कपड़े. हम कितने ग्लैमरस लग रहे हैं लेकिन बैंक में पैसा नहीं है.

ये भी पढ़ें: मुस्कान बेबी ने अपने खतरनाक डांस मूव्स से सोशल मीडिया पर मचाई हलचल, वायरल हुआ वीडियो

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Priyanka Chopra latest entertainment news Dia Mirza हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Lara Dutta Dia Mirza news dia mirza interview dia mirza latest news
      
Advertisment