/newsnation/media/media_files/2026/01/28/dhurandhar-the-50-daldal-bridgerton-season-4-gangnam-project-ott-release-this-week-2026-01-28-20-02-49.jpg)
The 50-Dhurandhar Photograph: (Jio Hotstar / B62 studios)
OTT Release This Week: जनवरी का ये आखिरी हफ्ता आते-आते ओटीटी लवर्स के लिए जबरदस्त साबित होने वाला है. थिएटर के बाद अब ओटीटी पर भी एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं. इस हफ्ते बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक दर्शकों के पास देखने के लिए ढेर सारे ऑप्शन होंगे. क्राइम थ्रिलर, स्पाई एक्शन, रियलिटी शो और रोमांटिक ड्रामा हर तरह का मसाला मौजूद है. अगर आप घर बैठे नया कंटेंट ढूंढ रहे हैं तो ये हफ्ता आपके लिए परफेक्ट रहने वाला है.
दलदल
भूमि पेडनेकर की क्राइम थ्रिलर सीरीज 'दलदल' (Daldal) की तो इस हफ्ते 30 जनवरी से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. ट्रेलर से ही साफ है कि कहानी सस्पेंस और डार्क ट्विस्ट से भरी होगी.
धुरंधर
रणवीर सिंह की चर्चित स्पाई फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) भी अब सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्शन, देशभक्ति और दमदार स्टारकास्ट के से भरी ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 30 जनवरी 2026 से स्ट्रीम हो सकती है.
द 50
टीवी कलर्स के लिए नया रियलिटी शो 'द 50' (The 50) जियो हॉटस्टार पर शुरू होने जा रहा है. जहां 50 सेलेब्स एक ही विला में रहकर टास्क और गेम खेलते नजर आएंगे. आप इससे 01 फरवरी से जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
ब्रिजर्टन सीजन 4
इस हफ्ते 29 जनवरी 2026 नेटफ्लिक्स पर ब्रिजर्टन सीजन 4 (Bridgerton Season 4) रिलीज हो रहा है. जिसमें बेनेडिक्ट ब्रिजर्टन की रोमांटिक और रहस्यमयी लव स्टोरी दिखाई जाएगी.
द रेकिंग क्रू
‘द रेकिंग क्रू’ (The Wrecking Crew) इस हफ्ते ये हॉलीवुड एक्शन-कॉमेडी फिल्म प्राइम वीडियो पर 28 जनवरी 2026 को स्ट्रीम होने वाली है.
ये भी पढ़ें: भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने रिवील किया अपने बेटे 'काजू' का नाम, बेहद खास है मीनिंग
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us