भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने रिवील किया अपने बेटे 'काजू' का नाम, बेहद खास है मीनिंग

Bharti Singh-Haarsh Limbachiyaa Son Name Reveal: लाफ्टर क्वीन भारती सिंह और पति हर्ष लिम्बाचिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ अपने दूसरे बेटे 'काजू' का नाम रिवील किया है. तो चलिए जानते हैं क्या है नाम और क्या है उसका मीनिंग.

Bharti Singh-Haarsh Limbachiyaa Son Name Reveal: लाफ्टर क्वीन भारती सिंह और पति हर्ष लिम्बाचिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ अपने दूसरे बेटे 'काजू' का नाम रिवील किया है. तो चलिए जानते हैं क्या है नाम और क्या है उसका मीनिंग.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
bharti Singh haarsh limbachiyaa announced named their newborn son Yashveer

Photograph: (Instagram)

Bharti Singh-Haarsh Limbachiyaa Son Name Reveal: टीवी की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने हाल ही में अपने दूसरे बेटे 'काजू' के नाम का खुलासा किया है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में पूरा परिवार की खुशी साफ नजर आ रही है. इन फोटोज में बड़ा बेटा लक्ष्य, जिसे प्यार से गोला कहा जाता है, अपने छोटे भाई को गोद में लिए दिख रहा है. ये पल फैंस के दिल को छू गया. 

Advertisment

भारती ने रिवील किया छोटे बेटे का नाम 

भारती ने इंस्टाग्राम पर नामकरण सेरेमनी की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. इसी के साथ कॉमेडियन ने बताया कि उनके छोटे बेटे का असली नाम 'यशवीर' (Yashveer) है. घर में सब उसे प्यार से 'काजू' कहकर बुलाते हैं. नामकरण के मौके पर पूजा-पाठ और हवन भी रखा गया था. भारती लाल सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं हर्ष और दोनों बेटे ट्रेडिशनल कपड़ों में नजर आए. हालांकि, इस दौरान भी भारती ने बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया.

क्या है नाम का मीनिंग?

यशवीर नाम का मतलब भी काफी खास है. ये नाम यश और वीर शब्द से मिलकर बना है. जिसका मीनिंग होता है यशस्वी, बहादुर और गौरवशाली. माना जाता है कि इस नाम के लोग मजबूत इरादों वाले और समझदार होते हैं. फैंस को ये नाम काफी पसंद आ रहा है. लोग कह रहे हैं कि लक्ष्य और यशवीर दोनों नाम एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छे लगते हैं.

फैंस ने किए रिएक्ट

जैसे ही नाम सामने आया, सेलेब्स और फैंस ने बधाइयों की बारिश कर दी. रुबीना दिलैक ने नाम को 'अति सुंदर' बताया, वहीं कई लोगों ने लाल दिल वाले इमोजी शेयर किए. आपको बता दें, भारती 19 दिसंबर 2025 को दूसरी बार मां बनी थीं और तब से अपने छोटे के बेटे को लेकर अपने व्लॉगस के जरिए फैंस को हर अपडेट देते रही हैं.

ये भी पढ़ें: Border 2 के बाद अब क्या होगी 'बॉर्डर 3' की कहानी? देखने को मिलेगी भारत की सबसे बड़ी जीत की अनकही गाथा

Bharti Singh Haarsh Limbachiyaa
Advertisment