/newsnation/media/media_files/2026/01/28/border-3-announcement-after-border-2-success-know-next-franchise-untold-story-of-india-pakistan-war-2026-01-28-14-13-02.jpg)
Photograph: (T-Series Films and J.P. Films)
Border 3 Announcement: बॉर्डर फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि देशभक्ति और ज की कहानियां लोगों के दिल तक सीधी पहुंचती हैं. करीब 30 साल बाद आई बॉर्डर 2 (Border 2) को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला रहा है. शायद यही वजह है कि अब 'बॉर्डर 3' को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. सनी देओल (Sunny Deol) की दमदार वापसी और फिल्म की शानदार कमाई ने मेकर्स का भरोसा और मजबूत कर दिया है कि ये सफर यहीं नहीं रुकेगा.
प्रोड्यूसर ने बॉर्डर 3 को लेकर कहा
प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने साफ किया है कि भले ही 'बॉर्डर 3' पर अभी औपचारिक मुहर नहीं लगी हो लेकिन फ्रेंचाइजी को आगे जरूर बढ़ाया जाएगा. उनका कहना है कि जब किसी कहानी को इतने साल बाद भी इतना प्यार मिलता है, तो उसे आगे ले जाना बनता है. 'बॉर्डर 3' भी टी-सीरीज और जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर बनाई जाएगी. हालांकि अभी फिल्म शुरुआती प्लानिंग के दौर में है और डायरेक्टर को लेकर फैसला बाकी है.
दिलचस्प बात ये है कि 'बॉर्डर 3' से पहले भूषण कुमार और डायरेक्टर अनुराग सिंह एक अलग प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं. जिस पर बात पहले से चल रही थी. भूषण के मुताबिक, अब उसी फिल्म को पहले बनाया जाएगा और बॉर्डर 3 सही समय आने पर शुरू कर दी जाएगी. इससे साफ है कि मेकर्स जल्दबाजी नहीं करना चाहते, बल्कि मजबूत कहानी और सही तैयारी के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं.
क्या होगी 'बॉर्डर 3' की कहानी?
अगर कहानी की बात करें, तो माना जा रहा है कि बॉर्डर 3 (Border 3) में भी साल 1971 के भारत-पाक युद्ध की अनसुनी कहानियां दिखाई जा सकती हैं. अब तक दोनों फिल्मों में युद्ध के कुछ मोर्चों को ही दिखाया गया है. अभी तक आई दोनों 'बॉर्डर' फिल्मों ने पूर्वी मोर्चे की कहानी तक पहुंची ही नहीं है, जहां पाकिस्तान के 90 हजार से ज्यादा सैनिकों ने भारत के आगे सरेंडर किया था. ऐसे में दर्शकों को उम्मीद है कि अगली फिल्म में भारतीय सेना की बहादुरी की एक नई और गर्व से भर देने वाली गाथा देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें: अरिजीत सिंह के बेटे की हीरोइन होंगी नवाजुद्दीन की बेटी, सिंगिंग के बाद अब फिल्म डायरेक्ट करेंगे सिंगर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us