/newsnation/media/media_files/2026/01/11/dhurandhar-part-2-budget-reveal-get-listed-on-most-expensive-film-in-2026-2026-01-11-16-47-23.jpg)
Photograph: (B62 Studios)
Dhurandhar Part 2 Budget: रणवीर सिंह अक्षय खन्ना स्टारर धुरंधर को रिलीज हुए 37 दिन हो चुके हैं, लेकिन फिल्म का क्रेज अब तक खत्म नहीं हुआ है. 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में इस फिल्म ने शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ ली थी. अक्षय खन्ना की दमदार एंट्री, जबरदस्त एक्शन और फिल्म की बड़ी स्टारकास्ट ने दर्शकों को खूब बांधे रखा. कई देशों में बैन होने की खबरों के बावजूद फिल्म की कमाई लगातार जारी है. आज भी सिनेमाघरों में धुरंधर देखने के लिए अच्छी-खासी भीड़ नजर आ रही है.
इतनी हो सकती है धुरंधर 2 की बजट
इसी बीच अब दर्शकों की नजरें धुरंधर 2 पर टिक गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, धुरंधर 2 फर्स्ट पार्ट से ज्यादा यानी लगभग 250 करोड़ रुपये के बजट में तैयार की गई है. अगर फिल्म के पहले पार्ट के कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 850 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. साथ ही रणवीर सिंह अक्षय खन्ना स्टारर धुरंधर का पार्ट 2 ने साल 2026 की सबसे महंगी बॉलीवुड फिल्मों में एंट्री कर चुकी है. हालांकि मेकर्स ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है.
साल 2026 की सबसे महंगी हिंदी फिल्में
रणबीर कपूर की 'रामायणम' जिसका बजट 900 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. वहीं शाहरुख खान की 'किंग' और सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ जो साल 2026 की सबसे महंगी बॉलीवुड हिंदी फिल्मों में शामिल है. साथ ही संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वार’ और धुरंधर 2 भी इस लिस्ट में शामिल है. आपको बता दें बजट के साथ धुरंधर पार्ट 2 की कास्ट को लेकर भी चर्चा बनी हुई है. फैंस के मन में ये बड़ा सवाल है कि क्या रहमान यानी अक्षय की वापसी होगी की नहीं.
ये भी पढ़ें: क्या Khesari Lal Yadav ने राजनीति से लिए सन्यास? बोले- मैं कलाकार ही सही हूं
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us