/newsnation/media/media_files/2026/01/22/dhurandhar-ott-release-know-full-details-when-and-where-to-watch-also-part-2-date-2026-01-22-12-48-29.jpg)
Photograph: (B62 Studios)
Dhurandhar OTT Release: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर धुरंधर इन दिनों दो वजहों से चर्चा में है. एक तरफ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर ली है, वहीं दूसरी तरफ दर्शक बेसब्री से इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि धुरंधर 2 की रिलीज डेट नजदीक आती जा रही है. लेकिन अब तक पहला पार्ट ओटीटी पर नहीं आया है. ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल है कि आखिर धुरंधर घर बैठ कब देख पाएंगे. सिनेमाघरों में करीब सात हफ्ते राज करने के बाद अब फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ चुकी है.
इस दिन होगी फिल्म रिलीज
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धुरंधर 30 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है. हालांकि अभी तक इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. बॉर्डर 2 (Border 2) ओर मर्दानी 3 (Mardaani 3) जैसी बड़ी फिल्मों की रिलीज के चलते धुरंधर जल्द ही थिएटर्स से हट सकती है. ये वजह है कि मेकर्स अब ओटीटी रिलीज पर फोकस कर रहे हैं. जो दर्शक किसी वजह से सिनेमाघर नहीं जा पाए उनके लिए ये एक बड़ा मौका होगा.
दूसरा पार्ट इस दिन हगा रिलीज
वहीं बात करें धुरंधर 2 की तो इसका क्रेज अभी से सिर चढ़कर बोल रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरा पार्ट 19 मार्च 2026 को रिलीज होगा ओर इसका टीजर बॉर्डर 2 के साथ दिखाया जा सकता है. रणवीर सिंह एक बार फिर हमजा अली मजहरी के रोल में नजर आएंगे. साथ हाल ही में खबर आई थी कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) धुरंधर 2 में मेजर विहान शेरगिल के रोल में नजर आ सकते हैं. बताया जा रहा है कि ये किरदार 'उरी' फिल्म के ट्रैक से जुड़ा होगा.
ये भी पढ़ें: Dhurandhar 2: में अक्षय खन्ना की वापसी के साथ क्या विक्की कौशल की भी होगी एंट्री? निभाएंगे अहम किरदार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us