/newsnation/media/media_files/2026/01/06/dhurandhar-ikkis-2026-01-06-08-42-05.jpg)
Dhurandhar-Ikkis Photograph: (JioHotstar-Maddock)
Dhurandhar-Ikkis Box Office Collection: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म धुरंधर जब से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, तब से ही लगातार करोड़ों कमा रही है. इस फिल्म के सामने दूसरी कोई मूवी टिक नहीं पा रही है. फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है और ये अब भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. हालांकि 32वें दिन धुरंधर ने अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया है. लेकिन बावजूद इसके ये अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) और धर्मेंद्र (Dharmendra) की आखिरी फिल्म से ज्यादा कमाई कर गई है. चलिए जानते हैं, दोनों फिल्मों ने इस मंडे कितनी कमाई की है.
'धुरंधर' ने 32 दिन की सबसे कम कमाई
‘धुरंधर’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 32 दिन हो गए हैं. रविवार को फिल्म ने 12.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके बाद फिल्म ने पांचवे मंडे को अब तक की सबसे कम कमाई की. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 32वें दिन रणवीर सिंह की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4.50 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद भारत में फिल्म ने अब तक 776.75 करोड़ की कमाई (Dhurandhar Box Office Collection) कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में ये आंकड़ा 1212 करोड़ पहुंच गया है.
'इक्कीस' ने 5 दिन कितने करोड़ कमाए?
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ नए साल के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुए थी. फिल्म ने जहां ओपनिंग डे में 7 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. उसके बाद से फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है. धुरंधर की रफ्तार के बीच इक्कीस ने बॉक्स ऑफिस पर 5वें दिन 1.35 करोड़ की कमाई (Ikkis Box Office Collection) की है. फिल्म ने भारत में अब तक 21.50 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं, दुनियाभर में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 27.6 करोड़ पहुंच गई है. जिस तरह से फिल्म कमाई कर रही है, ऐसे में ये करना मुश्किल है कि दूसरे विकेंड पर फिल्म कमाई कर पाती है या नहीं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us