Dhurandhar-Ikkis BO Collection: 34वें दिन भी 'धुरंधर' की झोली में आ गए करोड़ों रुपये, तो एक हफ्ते में ऐसी रही 'इक्कीस' की कमाई

Dhurandhar-Ikkis Box Office Collection: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. रिलीज के 34वें दिन फिल्म ने कितने करोड़ कमाए, वहीं इक्कीस का कैसा हाल रहा. चलिए जानते हैं.

Dhurandhar-Ikkis Box Office Collection: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. रिलीज के 34वें दिन फिल्म ने कितने करोड़ कमाए, वहीं इक्कीस का कैसा हाल रहा. चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Dhurandhar-Ikkis

Dhurandhar-Ikkis Photograph: (JioStudios/Maddock)

Dhurandhar-Ikkis Box Office Collection: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'धुरंधर' को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है और ये सिनेमाघरों से उतरने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमा रही है. अब 34वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है और फिल्म ने अच्छी खासी कमाई की है. इसी के साथ अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) और धर्मेंद्र (Dharmendra) की फिल्म का 7वें दिन का कलेक्शन कैस रहा. चलिए जानते हैं, दोनों फिल्मों की कमाई के बारे में-

Advertisment

धुरंधर ने 34वें दिन कितने कमाए?

'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है और कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. शानदार ओपनिंग के बाद फिल्म चार हफ्तों तक करोड़ों कमाती रही और रिलीज के एक महीने बाद भी ये आलम जारी है. भले ही फिल्म की कमाई में अब  मंदी आ गई है , लेकिन  बावजूद इसके ये अब भी करोड़ों कमा रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'धुरंधर' ने रिलीज के 34वें दिन यानी 5वें बुधवार को 4.25 करोड़ (Dhurandhar Box Office Collection) कमाए हैं. इसी के साथ 'धुरंधर' का भारत में अब तक का कलेक्शन 786 करोड़ रुपये हो गया है.

इक्कीस ने एक हफ्ते में कितनी कमाई की?

अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर के आगे फिकी पड़ गई है. ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने बंपर कमाई की थी, जिसके बाद लगा था कि ये कलेक्शन अच्छा कर लेगी. लेकिन हर दिन इस फिल्म के कलेक्शन में  गिरावट देखने को मिल रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक,‘इक्कीस’ ने 7वें दिन 1.15 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद भारत में फिल्म ने अब तक 24.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा 30.85 करोड़ पहुंच गया है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अगस्त्य, धर्मेंद्र के अलावा जयदीप अहलावत और सिमर भाटिया लीड रोल में हैं.

ये भी पढ़ें- Entertainment News Live Updates: 'The Raja Saab' की रिलीज से पहले प्रभास का नया लुक आया सामने, हाथ में मशाल थामे दिखे एक्टर

dhurandhar box office collection Ikkis Box Office Collection
Advertisment