/newsnation/media/media_files/2026/01/05/dhurandhar-ikkis-2026-01-05-08-50-36.jpg)
Dhurandhar-Ikkis Photograph: (JioStudios/Maddock)
Dhurandhar-Ikkis BO Collection: आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर फिल्म 'धुरंधर' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए पूरे एक महीने हो गए हैं, इसके बावजूद भी ये बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने 31वें दिन भी अच्छी खासी कमाई की. लेकिन धुरंधर की रफ्तार के बीच अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) की 'इक्कीस' के लिए कमाई कर पाना मुश्किल दिख रहा है. पहले विकेंड पर भी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. चलिए जानते हैं दोनों फिल्मों का अब तक कलेक्शन कितना है.
धुरंधर का 31वें दिन का कलेक्शन
पिछले महीने 5 दिसंबर को रिलीज हुई धुरंधर ने अपने पैर बॉक्स ऑफिस पर ऐसे जमा लिए हैं कि उसके सामने कोई भी फिल्म टिक नहीं पा रही है. फिल्म तो रिलीज हुए 1 महीने हो गया है और ये करोड़ों कमाते जा रही है. Sacnilk के रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के 31वें दिन 'धुरंधर' ने करीब 12.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसके बाद भारत में इसकी कमाई 772.25 करोड़ रुपये हो गई. वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1201.5 करोड़ (Dhurandhar Box Office Collection) रुपये हो गया है. धुरंधर पहले ही 'जवान', 'पठान', 'दंगल' और 'छावा' जैसी फिल्मों को पीछे कर दिया है.
इक्कीस की कमाई में आ रही गिरावट
धुरंधर के सामने इक्कीस की कमाई फिकी पढ़ती जा रही है. रिलीज के पहले दिन जहां अगस्त्य नंदा की फिल्म ने 7 करोड़ कमाए थे. इसके बाद से इसकी कमाई में गिरावट ही देखने को मिल रही है. दूसरे दिन फिल्म ने 3.5 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 4.65 करोड़ का (Ikkis Box Office Collection) किया था. वहीं, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'इक्कीस' ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले संडे को 5 करोड़ कमाए हैं. इसी के साथ 'इक्कीस' की चार दिनों की कुल कमाई अब 20.15 करोड़ रुपये हो गई है. फिल्म का बजट 60 करोड़ बताया जा रहा है, ऐसे में अब तक ये अपना आधा बजट भी वसूल नहीं पाई है.
ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर को Deepika Padukone ने पकड़ लिया था रंगे हाथ, प्यार में मिले धोके के बाद टूट गई थीं एक्ट्रेस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us