‘धुरंधर’ की सफलता ने बदली राकेश बेदी की किस्मत, फिल्म की सक्सेस देख रो पड़े एक्टर

Rakesh Bedi on Dhurandhar Success: ‘धुरंधर’ की जबरदस्त और रिकॉर्डतोड़ सफलता से राकेश बेदी इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखें भर आईं. इस बारे में खुलासा फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने किया है.

Rakesh Bedi on Dhurandhar Success: ‘धुरंधर’ की जबरदस्त और रिकॉर्डतोड़ सफलता से राकेश बेदी इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखें भर आईं. इस बारे में खुलासा फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Dhurandhar (6)

Dhurandhar

Rakesh Bedi Crying on Dhurandhar Success: आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े हैं, बल्कि उन कलाकारों की किस्मत भी बदल दी है, जो दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे थे, लेकिन अब तक स्टारडम का स्वाद नहीं चख पाए थे. इन्हीं में से एक हैं अक्षय खन्ना और दूसरे राकेश बेदी.

Advertisment

जहां अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत के दमदार किरदार से चारों तरफ अपनी तारीफें बटोरीं, तो वहीं राकेश बेदी को जमील जमाली के रोल में दर्शकों का खूब प्यार मिला. फिल्म की जबरदस्त और रिकॉर्डतोड़ सफलता से राकेश बेदी इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखें भर आईं. इस बारे में खुलासा फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने किया है.

मुकेश छाबड़ा ने बताया राकेश बेदी का रिएक्शन

‘धुरंधर’ में राकेश बेदी समेत कई अहम कलाकारों की कास्टिंग करने वाले मुकेश छाबड़ा ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि फिल्म की सफलता पर राकेश बेदी का रिएक्शन बेहद भावुक था. उन्होंने बताया कि हाल ही में जब राकेश बेदी उनसे उनके ऑफिस में मिलने आए, तो अपनी भावनाएं रोक नहीं पाए. मुकेश छाबड़ा ने कहा, “राकेश बेदी ने मुझसे कहा कि मैं 49 साल से काम कर रहा हूं, लेकिन पहली बार मुझे खुद को स्टार जैसा महसूस हो रहा है. उनकी आंखों में आंसू थे.”

‘धुरंधर’ में राकेश बेदी का अहम किरदार

फिल्म ‘धुरंधर’ में राकेश बेदी ने जमील जमाली का किरदार निभाया है, जो कराची का एक प्रभावशाली राजनेता है और अक्षय खन्ना के किरदार रहमान डकैत को प्रोटेक्शन देता है. फिल्म में रणवीर सिंह ने हमजा का रोल निभाया है, जो एक भारतीय जासूस है. हमजा, राजनीतिक और निजी फायदे के लिए जमील जमाली को रहमान डकैत के बजाय अपने साथ मिला लेता है. जमील जमाली के इस ग्रे शेड वाले किरदार के लिए राकेश बेदी को दर्शकों और समीक्षकों से खूब सराहना मिली है.

ये भी पढ़ें: इमरान हाशमी ने ‘हक’ में अपने किरदार को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोले- आत्मा पर पड़ा असर

dhurandhar Rakesh Bedi
Advertisment