Dhurandhar BO Collection: बॉक्स ऑफिस के ट्रैक पर वापस लौटी 'धुरंधर', 26वें दिन करोड़ों कमाकर कर लिए इतना कलेक्शन?

Dhurandhar Box Office Collection Day 26: धुरंधर को रिलीज हुए एक महीने होने वाले हैं और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का क्रेज जारी है. चलिए जानते हैं अब 26वें दिन फिल्म ने कितने करोड़ कमाए.

Dhurandhar Box Office Collection Day 26: धुरंधर को रिलीज हुए एक महीने होने वाले हैं और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का क्रेज जारी है. चलिए जानते हैं अब 26वें दिन फिल्म ने कितने करोड़ कमाए.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Dhurandhar

Dhurandhar Photograph: (JioStudios)

Dhurandhar Box Office Collection Day 26: आदित्य धर (Aditya Dhar) के निर्देशन में बनी फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब फिल्म की रिलीज को एक महीने पूरा होने वाला है, बावजूद इसके  बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर की डबल डिजिट में कमाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. 25वें दिन भले ही फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली थी. लेकिन 26वें दिन फिर से रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म बॉक्स ऑफिस के ट्रैक पर लौट गई है. चलिए जानते हैं 26वें दिन धुरंधर ने कितने करोड़ कमाए और अब तक का इसका कलेक्शन कितनी हो गया है. 

Advertisment

'धुरंधर' 26वें दिन का कलेक्शन 

'धुरंधर' ने दिसंबर के पूरे महीने में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और इसी के साथ ये साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई. फिल्म की कमाई की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. पहले हफ्ते में धुरंधर ने 207.25 करोड़ कमाए. दूसरे हफ्ते 253.25 करोड़ और तीसरे हफ्ते में172 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं 24वें दिन यानि संडे को फिल्म ने 22.5 करोड़ कमाए थे. जिसके बाद चौथे सोमवर को फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली और 25वें दिन 10.5 करोड़ का कलेक्शन किया. लेकिन अब एख बार फिर से धुरंधर ट्रैक पर लौट गई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'धुरंधर' ने रिलीज के 26वें दिन 11.25 करोड़ की कमाई की है. जिसके बाद भारत में अब ये 712.25 करोड़ रुपये पहुंच गई है.

धुरंधर ने बनाया ये रिकॉर्ड 

'धुरंधर' लगातार 26 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर  डबल डिजीट में कमाई कर रही है और इसी के साथ ये ऐसा करने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म बन चुकी है. हैरानी की बात ये है कि पुष्पा 2, पठान या स्त्री 2 समेत कोई भी फिल्म ये रिकॉर्ड नहीं बना पाई थी. वहीं, धुरंधर के विदेशी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म का  26 दिनों का वर्ल्डवाइड कुल कलेक्शन लगभग 1095.5 करोड़ रुपये हो गया है. इसके अलावा फिल्म का  नेट कलेक्शन भारत में 741.90 करोड़ रुपये रहा है. रणवीर सिंह की फिल्म की कमाई को देख तो ऐसा लग रहा है कि ये अभी और रिकॉर्ड बनाने वाली है. अब देखना होगा कि इस वीकेंड फिल्म कितने करोड़ का कलेक्सन कर पाती है.

ये भी पढ़ें- 'Dhurandhar' को हेट करने वालों पर अनुपम खेर ने कसा तंज, कहा- 'धुरंधर ने ऐसे लोगों को चपेड़ मारी'

Ranveer Singh dhurandhar box office collection
Advertisment