/newsnation/media/media_files/2025/12/27/dhurandhar-anupam-kher-2025-12-27-14-19-32.jpg)
Dhurandhar-Anupam Kher Photograph: (JioStudios/Anupam Kher Instagram)
Anupam Kher on Dhurandhar: डायरेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'धुरंधर' इस समय सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म की कहानी और सभी कलाकारों की एक्टिंग ने लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनाई है कि हर तरफ इसकी ही तारीफ हो रही है. आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सितारों तक ने इस फिल्म की तारीफ की है. लेकिन कुछ लोग इसे प्रोपगेंडा भी बता रहे हैं. ऐसे में अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर कर फिल्म की सफलता की सराहना की है साथ ही प्रोपेगेंडा बुलाने वाले लोगों पर तंज कसा है.
धुरंधर की सफलता पर अनुपन खेर ने क्या कहा?
अनुपम खेर को रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म धुरंधर काफी पसंद आई है. ऐसे में उन्होंने 'धुरंधर' की तारीफ की. एक्टर ने वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा- 'धुरंधर की सफलता की खुशी को खुलकर जाहिर करने का मन किया, इसलिए यह वीडियो बनाया.' वीडियो में अनुपम खेर ने कहा- 'इस फिल्म में मेरी कोई भूमिका नहीं है. मेरा इससे कोई संबंध नहीं है. लेकिन पता नहीं क्यों, इसकी सफलता से मुझे बहुत सुकून मिल रहा है. ये भावना मुझे खुद-ब-खुद आई है. मुझे गर्व और शांति दोनों महसूस हो रही है.'
प्रोपेगेंडा फैलाने वालों पर कसा तंज
वहीं, अपने वीडियो में अनुपम खेर ने फिल्म को प्रोपगेंडा बताने वालों पर तंज सकता और गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने कहा- 'लोगों का एक ग्रुप था जो फिल्म को प्रोपेगेंडा साबित करने के पीछे था. यह वही ग्रुप है जिसने फिल्म को प्रोपेगेंडा साबित करने की कोशिश की. वे सफल भी हुए. यह वही ग्रुप था जिसने 'द कश्मीर फाइल्स' को प्रोपेगेंडा साबित करने की कोशिश की और मैं कहता हूं, उनमें से 30% सफल भी हुए. लेकिन धुरंधर ने ऐसे लोगों को एक चपेड़ मारी है. आप मत तय कीजिए कि क्या प्रोपेगेंडा है.' इसके अलावा अनुपम खेर ने आदित्य धर और पूरी टीम को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं भी दी.
ये भी पढ़ें- BO Collection: 1000 करोड़ पार हुई 'धुरंधर', कार्तिक की फिल्म ने दूसरी दिन किया कितना कलेक्शन?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us