/newsnation/media/media_files/2025/12/30/dhurandhar-2025-12-30-10-16-25.jpg)
Dhurandhar Photograph: (JioStudios)
Dhurandhar Box Office Collection: आदित्य धर के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तब से ही ये फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म को रिलीज हुए अब 25 दिन हो गए हैं और ये बॉक्स ऑफिस से हिलने का नाम नहीं ले रही है. कमाई में इने कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए है. हालांकि चौथे हफ्ते में आते ही धुरंधर की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में जानते हैं 25वें दिन फिल्म ने कितने का केल्कशन किया, साथ ही ये भी जानते हैं कि अब तक ये फिल्म घरेलू और वर्ल्डवाइड कितनी कमाई कर चुकी है.
25वें दिन धुरंधर ने कितना कलेक्शन किया?
चौथे सोमवार यानि फिल्म रिलीज के 25वें दिन 'धुरंधर' के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखने को मिली. हालांकि, ये 10 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के 25वें दिन 10.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इतने दिनों में धुरंधर ने पहली बार इतनी कम कमाई की है. इसके साथ ही, फिल्म का घरेलू कलेक्शन (Dhurandhar Box Office Collection) 701 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. इसी के साथ ये फिल्म बॉलीवुड की अब तक की सबसे ज्यादा नेट कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है. वहीं, धुरंधर की वर्ल्डवाइड कमाई अब 1081 करोड़ रुपये हो गई है.
इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
'धुरंधर' ने शाहरुख की फिल्म जवान और पठान को पीछे कर दिया है और बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. वहीं, धुरंधर ने वर्ल्डवाइड 'कल्कि 2898 एडी' और 'पठान' को पीछे छोड़ते हुए ऑल टाइम सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का दर्जा हासिल कर लिया था. अब यह फिल्म 'जवान' के वर्ल्डवाइड 1160 करोड़ कलेक्शन को पीछे छोड़ने की तैयारी कर रही है. बता दें, धुरंधर में रणवीर सिंह ने हमजा का किरदार निभाया है, जो कराची के गैंग और आतंकी नेटवर्क में घुसपैठ करने वाला एक भारतीय एजेंट होता है. इस फिल्म में अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर माधवन जैसे स्टार्स अहम रोल में नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें- Dhurandhar Box Office Collection: बॉलीवुड की पहली 700 करोड़ी फिल्म बनी 'धुरंधर', तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us