/newsnation/media/media_files/2025/12/05/dhurandhar-2025-12-05-23-29-42.jpg)
Dhurandhar Photograph: (Jio Studios and B62 Studios)
Dhurandhar BO Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म धुरंधर का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है. फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है और दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. 'धुरंधर' अपनी एडवांस बुकिंग में ही काफी चर्चा में रही. वहीं, अब फिल्म के ओपनिंग डे का कलेक्शन भी सामने आ गया है. चलिए जानते हैं, पहले ही दिन धुरंधर ने किन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े.
धुरंधर का ओपनिंग डे कलेक्शन
'धुरंधर' ने रिलीज के पहले ही दिन दर्शकों का दिल जीत लिया. सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस एक्शन-थ्रिलर ने भारत में नेट कलेक्शन के हिसाब से करीब 27.04 करोड़ रुपये पहुंच गया है. फिलहाल ये फाइनल आंकड़ा नहीं है, उम्मीद है कि फिल्म 30 करोड़ का कलेक्शन आसानी से पार कर सकती है. इस हिसाब से यह रणवीर सिंह की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म हो सकती है. इसने साल 2018 में आई पद्मावत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है जिसने 24 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी.
इन फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड
साल 2025 की फिल्मों को देखा जाए तो रणवीर सिंह की धुरंधर ने ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. सैकनिल्क के मुताबिक, 'कांतारा चैप्टर 1' ने हिंदी बेल्ट में पहले दिन 18.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं, धुरंधर ने ब्लॉकबस्टर फिल्म सैयारा का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 21.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, धुरंधर के बजट की बात करें तो ये फिल्म सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, धुरंधर को 220 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है जिसमें मार्केटिंग लागत भी शामिल है. अब देखना होगा कि ये फिल्म अपने बजट को कितने दिनों में पूरा करती है.
ये भी पढ़ें- Dhurandhar के फैंस को पार्ट 2 के लिए नहीं करना होगा लंबा इंतजार, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का सिक्वल
ये भी पढ़ें- फैंस को भा गई रणवीर सिंह की 'धुरंधर', सोशल मीडिया पर दिए ऐसे गजब के रिएक्शंस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us