Dhurandhar ही नहीं इन पांच फिल्मों में विलेन बन चुके हैं अक्षय खन्ना, एक्टिंग का दिखाया था जादू

Akshaye Khanna Film: अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी फिल्म धुरंधर की वजह से खूब चर्चा में हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं, अक्षय खन्ना कि वो फिल्में जिसमें विलेन होने के बाद भी किसी हीरो से कम नहीं दिखे हैं.

Akshaye Khanna Film: अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी फिल्म धुरंधर की वजह से खूब चर्चा में हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं, अक्षय खन्ना कि वो फिल्में जिसमें विलेन होने के बाद भी किसी हीरो से कम नहीं दिखे हैं.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Akshaye Khanna played villan in humraaz deewangee race dishoom chhaava

Akshaye Khanna

Akshaye Khanna Film: अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी फिल्म धुरंधर की वजह से खूब चर्चा में हैं. बता दें, इस फिल्म में एक्टर ने रहमान डकैत का किरदार निभाया है, जिसकी एंट्री सीन और डांस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस रोल में अक्षय को एक ऐसा खतरनाक और क्रूर विलेन दिखाया है, जो अपने दुश्मनों के लिए कभी नरमी से पेश नहीं आता है. अक्षय के करियर में ये पहला मौका नहीं है जब उन्होंने विलेन के रूप में ऑडियंस को प्रभावित किया हो. ऐसे कई फिल्में है जिसमें विल्लन होने के बाद भी किसी हीरो से कम नहीं दिखे हैं.

Advertisment

हमराज (Humraaz)

साल 2002  में आई फिल्म हमराज में अक्षय खन्ना ने करण मल्होत्रा का किरदार निभाया था, जो ग्रे शेड का रोल था. इस फिल्में में एक्टर के साथ अमीषा पटेल और बॉबी देओल भी थे. अक्षय की चालक और खतरनाक एक्शनग ने दर्शकों को काफी झकझोर दिया था. 

दीवानगी (Deewangee)

साल 2002 में रिलीज हुई दीवानगी में अक्षय ने राज गोयल का किरदार निभाया, जो मानसिक रूप से अस्थिर था. इस फिल्म में उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर दर्शकों को पूरी तरह बांध लिया. 

रेस (Race)

साल 2008 की ब्लॉकबस्टर फिल्म रेस में अक्षय ने राजीव सिंह का किरदार निभाया, जो अपने सौतेले भाई को धोखा देने वाला विलेन था. फिल्म में उनकी चालाकी और खतरनाक चालों ने कहानी में रोमांच बनाए रखा. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया और सैफ अली खान समेत बाकी कलाकारों की एक्टिंग पर भी अक्षय ने हावी होते हुए दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा.

ढिशूम (Dishoom)

साल 2016 में रिलीज हुई ढिशूम में अक्षय खन्ना ने राहुल वगाह का किरदार निभाया. फिल्म में एक्टर ने विराज नामक किरदार का किडनैप किया और अपने खतरनाक अंदाज़ से दर्शकों को बांधे रखा. इस फिल्म में वरुण धवन और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में थे, लेकिन अक्षय की एक्टिंग को काफी सराहा गया.

छावा (Chhaava)

साल 2025 की शुरुआत में आई फिल्म छावा में अक्षय ने मुगल बादशाह औरंगजेब का किरदार निभाया. फिल्म में विक्की कौशल ने लीड रोल किया था, लेकिन अक्षय की मौजूदगी और उनकी दमदार एक्टिंग ने फिल्म को और भी यादगार बना दिया. छावा साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक साबित हुई, और अक्षय ने फिर एक बार साबित कर दिया कि वो किसी भी किरदार में अपनी पहचान बना सकते हैं..

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के दोस्त मुस्लिम देशों ने बैन की 'Dhurandhar', जानें क्यों बॉलीवुड फिल्मों पर रोक लगाती हैं गल्फ कन्ट्रीज?

akshaye khanna dhurandhar
Advertisment