धुरंधर 2 vs Toxic: KGF स्टार यश से भिड़ेंगे धुरंधर रणवीर, ईद पर होगा बॉक्स ऑफिस का महायुद्ध

Dhurandhar 2-Toxic Box Office Clash: धुरंधर देखने के बाद फैंस अब फिल्म के दूसरे पार्ट बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच यश ने अपनी फिल्म टॉक्सिक के रिलीज को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट.

Dhurandhar 2-Toxic Box Office Clash: धुरंधर देखने के बाद फैंस अब फिल्म के दूसरे पार्ट बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच यश ने अपनी फिल्म टॉक्सिक के रिलीज को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Dhurandhar 2 yash film Toxic going to release on same day clash in Box Office

Dhurandhar 2 / Toxic Photograph: Jio Studios/B62 Studios / KVN Productions

Dhurandhar 2-Toxic Box Office Clash: आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' रिलीज से पहले ही चर्चा में थी, लेकिन जैसे ही फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई, बॉक्स ऑफिस पर मानो तूफान सा आ गया. रणवीर सिंह, संजय दत्त और अक्षय खन्ना की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने फैंस का दिल जीता और फिल्म सही मायनों में पावर पैक एंटरटेनमेंट साबित हुई. सोशल मीडिया पर इसके एक्शन और एंट्री सीन्स को लेकर जबरदस्त चर्चाएं चल रही हैं, और अब तो लोग इसके दूसरे पार्ट का इंतजार भी उतनी ही बेसब्री से कर रहे हैं. लेकिन मज़ा यहां और बढ़ गया है, क्योंकि इसी बीच यश अपनी फिल्म टॉक्सिक को लेकर जबरदस्त धूम मचा रहे हैं.

Advertisment

धुरंधर और टॉक्सिक में टक्कर 

KGF 2 के बाद यश की कमबैक फिल्म टॉक्सिक का काउंटडाउन शुरू होते ही फैंस में एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है. 100 दिनों की शुरुआत पर यश ने जो नया पोस्टर रिलीज किया. जिसमें बाथटब, खून और उनकी पीठ वाली इंटेंस लुक इंटरनेट पर आग ही लगा दी. हर तरफ बस एक ही सवाल है कि यश इस बार क्या लेकर आ रहे हैं? , दिलचस्प बात ये है कि टॉक्सिक कि नई रिलीज डेट 19 मार्च 2026 रखी गई है, और यही वो दिन है जब रणवीर सिंह की 'धुरंधर पार्ट 2' भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी. मतलब सीधा-सीधा टक्कर, और वो भी ईद के मौके पर यश की फिल्म में नयनतारा और कियारा समेत बड़ी स्टारकास्ट है, ऐसे में मुकाबला काफी मज़ेदार होने वाला है.

फैंस रिलीज को लेकर सुपर एक्साइटेड है

अब अगर सिनेमाप्रेमियों से पूछो तो हर कोई ईद साल 2026 की रिलीज को लेकर सुपर एक्साइटेड है, क्योंकि एक तरफ है धुरंधर पार्ट 2 जिसमें रणवीर का एंग्री एक्शन मोड, संजय दत्त का दमदार अंदाज़ और अर्जुन-अक्षय-माधवन की परफॉर्मेंस का तड़का होगा. वहीं दूसरी तरफ यश अपनी टॉक्सिक (Yash in the film Toxic) के साथ एक अलग ही ग्रिटी यूनिवर्स लेकर आ रहे हैं. अब तो रिलीज के दिन ही पता चलेगा की कौन सी फिल्म किसी को टक्कर देगी. 

ये भी पढ़ें: क्या विक्की कौशल की 'URI'से जुड़े हैं 'Dhurandhar' के तार? रणवीर सिंह के किरदार से मिला हिंट

Yash in the film Toxic Actor Yash dhurandhar 2
Advertisment