Rashmi Gupta Cried While Shooting: एक्ट्रेस रश्मि गुप्ता ने टीवी इंडस्ट्री में अपने दम पर अलग पहचान बनाई है. रश्मि
'गुड्डुन तुमसे ना हो पाएगा', 'साथ निभाना साथिया-2' के बाद ध्रुव तारा में दिख रही हैं. सीरियल में रश्मि तारा की बहन चंद्रा का किरदार निभा रही हैं, जिसकी शादी बहन के प्यार ध्रुव से होने वाली है. हाल ही में रश्मि 'ध्रुव तारा समय सदी से परे' (Dhruv Tara – Samay Sadi Se Pare) के सेट में दुल्हन के जोड़े में सजीं मंडप पर खड़ी होकर खूब रोने लगीं. आखिर ऐसा क्या हुआ था, अब एक्ट्रेस ने खुद इस बारे में बताया है.
फूट फूट कर रोने लगीं रश्मि
रश्मि ने बताया कि सीरियल का एक सीन चल रहा था, जहां उन्हें तारा को धोखा देना था, वो मंडप से भागने वाली थीं. लेकिन ऐसा करने से पहले ही उन्हें इस इमोशन ने बहुत हिट किया. एक्ट्रेस इस सीन को शूट करते समय इतना ज्यादा परेशान हुई कि रोने लगीं और
अपने डायलॉग्स तक भूल गईं. रश्मि बोली- 'चंद्रा के किरदार ने मुझे इमोशनल उतार-चढ़ाव से भर दिया. एक बड़ा सीन था जिसमें मुझे तारा को धोखा देना था.उसे बताना था कि मैं ध्रुव से शादी करने से पहले मंदिर जा रही हूं. ये एक लंबा, डीप सीन था जिसमें तीन पेज के डायलॉग्स थे और हमें इसे सिर्फ दो शॉट के साथ एक ही बार में पूरा करना था.'
अपने डायलॉग्स तक भूल गईं एक्ट्रेस
रश्मि ने आगे बताया- 'मैं इस सीन में इतनी भावनात्मक रूप से डूब गई। गई कि मैं अपनी लाइनें बोलते हुए रोने लगी और मैं खुद को रोक ही नहीं पा रही थी. इतना रो रही थी. ये देख सेट के सभी लोग परेशान हो गए. ध्रुव-तारा परिवार ने मुझे गर्मजोशी से गले लगाया. मुझे शांत करने की कोशिश की और मुझे अपनी फीलिंग्स से उबरने में मदद की.न के बाद मुझे बेहतर महसूस कराने के लिए टीम ने मुझे चॉकलेट और फूल दिए.मैं इतनी वंडरफुल टीम के लिए आभारी हूं.' बता दें, यहां तक पहुंचने के लिए रश्मि ने कड़ी मेहनत की है. पिता के गुजरने के बाद उन्होंने अपने परिवार को संभालने के लिए उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा और पैसों की जरूरत के चलते ही जो
रोल उन्हें मिलते हैं वो करती हैं.
ये भी पढ़ें- Taapsee Pannu की जिंदगी में आया नया प्यार, एक्ट्रेस बोली- 'मेरी पर्सनैलिटी का एक अलग...'