Advertisment

Taapsee Pannu की जिंदगी में आया नया प्यार, एक्ट्रेस बोली- 'मेरी पर्सनैलिटी का एक अलग...'

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' के अलावा एक और चीज की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई है.अगर आप भी जानना चाहते हैं ये क्या है, तो पढ़िए हमारी ये पूरी रिपोर्ट

author-image
Sezal Thakur
New Update
Taapsee P

Taapsee Pannu Saree Look

Advertisment

Taapsee Pannu Saree Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' (Phir Aayi Hasseen Dillruba) को लेकर काफी चर्चा में हैं. तापसी की ये फिल्म हसीन दिलरुबा का सीक्वल है जो 2021 में रिलीज हुई थी. इस बीच एक और चीज है, जिसकी वजह से एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर छाई हुई है.अगर आप भी जानना चाहते हैं ये क्या है, तो पढ़िए हमारी ये पूरी रिपोर्ट 

तापसी का यूनिक साड़ी स्टाइल 

थप्पड़, बेबी और पिंक जैसी फिल्मों में काम करने वाली तापसी पन्नू इस वक्त अपने यूनिक फैशन स्टाइल (Taapsee Pannu Unique Style)  को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना पेरिस में बर्थडे मनाया था. इस दौरान फन्होंने शर्ट के साथ साड़ी पहनी थी. वहीं पति मैथियास बो (Mathias Boe) के साथ ओलंपिक 2024 में एक्ट्रेस को स्पॉट किया गया. जहां वह  टीशर्ट के साथ साड़ी पहने नजर आई थी. एक्ट्रेस का ये लुक फैंस काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इससे पहले भी एक्ट्रेस को कई बार अलग-अलग तरीके से साड़ी पहने हुए देखा गया है. एक्ट्रेस शानदार तरीके से इस लुक को  सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.

Taaps

ये भी पढ़ें- Taapsee Pannu ने सेट पर लगाई सबकी क्लास; विक्रांत मैसी -सनी कौशल ने किया खुलासा

पर्सनैलिटी का नया पहलू ढूंढा 

वहीं अब तापसी ने अपने साड़ी लव को खुलकर बात भी की है. उन्होंने कहा कि- 'मुझे लगता है कि मैंने अपनी पर्सनैलिटी का एक नया पहलू ढूंढा लिया है. मैंने जब से साड़ी पहनना स्टार्ट किया है, तब से मुझे ये एहसास हो गया है कि इसमें मेरी पर्सनैलिटी का एक अलग साइड दिखने लगा है. साड़ी कपड़े का एक टुकड़ा है जो आपके साइज़ के हिसाब से एडजस्ट हो सकता है, चाहे आपका साइज़ कोई भी हो और ये किसी भी मौके पर सूट कर सकता है.  पता नहीं क्यों कुछ औरतें इसे कम्फर्टेबल नहीं मानती, जबकि ये तो सबसे ज्यादा आरामदायक है. तो मैं धीरे-धीरे साड़ियों को पहनने में अधिक सहज होने लगी.

TP

ये भी पढ़ें- KKK 14: स्टंट छोड़ रोमांस करते दिखें Abhishek Kumar, रोमानियन गर्ल संग शुरू हुई प्रेम कहानी

Taapsee Pannu B'day Phir Aayi Hasseen Dillruba Taapsee Pannu saree look Mathias Boe Taapsee Pannu actress taapsee pannu Olympic 2024 Mathias Boe Retirement
Advertisment
Advertisment
Advertisment