धर्मेंद्र की बेटियां अजीता और विजेता दिखती हैं खूबसूरत? लाइमलाइट से दूर रहकर करती हैं ये काम

Dharmendra daughters: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र की चार बेटियां हैं. इनमें से हेमा मालिनी से हुई बेटियां ईशा और अहाना के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन प्रकाश कौर से हुई उनकी दोनों बेटियां अजीता और विजेता के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं.

Dharmendra daughters: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र की चार बेटियां हैं. इनमें से हेमा मालिनी से हुई बेटियां ईशा और अहाना के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन प्रकाश कौर से हुई उनकी दोनों बेटियां अजीता और विजेता के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Projectdevde (28)

कहां रहती हैं धर्मेंद्र की दोनों बेटियां

Dharmendra daughters: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) की चार बेटियां और दो बेटे हैं.  धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) के चार बच्चे हैं. जिनमें से दो बेटे सनी देओल (Sunny Deol), बॉबी देओल (Bobby Deol) और दो बेटियां अजीता (Ajeeta Deol) और विजेता देओल (Veejeta Deol) हैं. वहीं हेमा मालिनी से धर्मेंद्र को केवल दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं. वैसे तो  धर्मेंद्र के 6 बच्चों में 4 तो फिल्मी दुनिया से जुड़े रहे हैं, जिन्हें हर कोई जानता भी है. लेकिन प्रकाश कौर से हुई बेटियां अजीता और विजेता के बारे में कोई नहीं जानता की वो कैसी दिखती है क्या करती हैं,कहां रहती है. ऐसे में आज हम उनके बारे में पूरी जानकारी लेकर आपको उनकी जिंदगी से रुबरु करवाने आए हैं.

Advertisment

कहां रहती हैं धर्मेंद्र की दोनों बेटियां

धर्मेंद्र की बड़ी बेटी अजीता चौधरी अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में एक प्राथमिक विद्यालय में साइकोलॉजी की टीचर हैं. अजीता की शादी किरण चौधरी से हुई  है जो की '1000 Decorative Design From India' नाम की बुक के लेखक रह चुके है और बड़ी बहन के साथ ही छोटी बहन विजेता भी अमेरिका में ही रहती है. विजेता का निक नेम लैली है. उनका जन्म 21 जून 1962 को हुआ था. विजेता की शादी विवेक गिल से हुई है. विजेता देओल गिल बिजनेस राजकमल होल्डिंग्स एंड ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर हैं. तो वहीं धर्मेन्द्र ने विजेता के लिए एक प्रोडक्शन हाउस भी खोलकर दिया है, जिसका नाम विजेता फिल्म हैं. जिसे विजेता ही संभालती है, इसके अलावा वो  कई विज्ञापन के भी काम करती हैं. 

New Project (3्न ्े0)

अजीता और विजेता रहती है लाइमलाइट से काफी दूर

बता दे कि, अजीता और विजेता को कभी भी उनके परिवार के साथ नहीं देखा गया. इन चारों भाई-बहन और उनके माता-पिता की कुछ तस्वीरें ही सोशल मीडिया पर हैं. जो की काफी पहले कि है, जिनमें ये पूरी फैमिली एक साथ नज़र आ रहे हैं. यहां तक कि हेमा मालिनी की बेटियों ईशा और अहाना देओल की शादी में भी दोनों बहनों को नहीं देखा गया था. 

New Project (31)trbtr

वायरल हुई थी कुछ तस्वीरें

इसके अलावा हाल-ही दोनों बहनों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसमें बॉबी देओल अपनी बड़ी बहन अजीता के साथ नज़र आ रहे थे. पिक्चर में दोनों भाई बहन एक साथ बहुत ही खुबसूरत लग रहे थे. इसके साथ ही सनी देओल भी अक्सर ही बहनों के साथ तस्वीरें साझा करते रहते है. सनी और बॉबी के रिश्ते उनकी बहनें अजीता और विजेता के साथ काफी अच्छे है. 

ये भी पढ़ें- 'उफ्फ'! छोटी सी स्कर्ट में गजब दिखीं TMKOC की दयाबेन, Viral तस्वीरों में कातिलाना अंदाज देख कहेंगे 'हे मां माता जी'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Dharmendra हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Dharmendra daughter Actor Dharmendra ajeeta deol vijeta deol ajeeta and vijeta unknown facts vijeta production pvt ltd vijeta and ajeeta settle in america
      
Advertisment