'उफ्फ'! छोटी सी स्कर्ट में गजब दिखीं TMKOC की दयाबेन, Viral तस्वीरों में कातिलाना अंदाज देख कहेंगे 'हे मां माता जी'

Disha Vakani HOT look: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्ट्रेस दिशा वकानी की कुछ तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह छोटी सी स्कर्ट में गजब ढाती नजर आ रही हैं.

Disha Vakani HOT look: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्ट्रेस दिशा वकानी की कुछ तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह छोटी सी स्कर्ट में गजब ढाती नजर आ रही हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (26)rfbrf

वेस्टर्न लुक में दिखीं दयाबेन

Disha Vakani HOT look: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नजर आईं दिशा वकानी को उनके फैंस दयाबेन के नाम से जानते हैं. शो में उनके इस किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था. दिशा वकानी इस शो में साड़ी पहने बेहद ही सीधी-सादी लुक में नजर आती थीं. लेकिन इस वक्त दिशा वकानी की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देखने के बाद आप लोगों के होश उड़ जाएंगे. इन तस्वीरों में दयाबेन हद से ज्यादा ग्लैमरस नजर आ रही हैं. 

Advertisment

वेस्टर्न लुक में दिखीं दयाबेन

सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि दयाबेन वेस्टर्न लुक में कातिल नजर आ रही हैं. चेक शॉर्ट स्कर्ट के साथ क्राॅप टाॅप पहने दिशा इन तस्वीरों में हद से ज्यादा ग्लैमरस और बोल्ड दिख रही हैं. पहली नजर में दिशा की इन तस्वीरों को देखकर तो कोई उन्हें पहचान भी नहीं पाएगा कि ये दयाबेन हैं. इस तस्वीर में दिशा का सबसे हटके अंदाज देखने को मिल रहा है, जो लोगों का खूब पंसद आ रहा है. इन तस्वीरों में उनका अंदाज लोगों के होश उड़ा देने वाला है. हालांकि आपको बता दें कि दयाबेन की ये हाॅट तस्वीरें पुरानी है, जो हाल ही में हमारे हाथ लगी है. सालों पहले 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की सीधी-सादी दिशा वकानी कुछ इस तरह बोल्ड और खूबसूरत नजर आती थीं. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है. 

New ेProject (25)

दयाबेन का करियर

आपको बता दें कि दयाबेन के करियर की शुरुआत थियेटर से हुई. दिशा ने गुजराती में कई शो किए. साल 1997 में वो बड़े पर्दे पर नजर आईं, लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. इसके बाद उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में काम किया.इस शो में उन्होंने दयाबेन के किरदार में अपनी उम्दा अदाकारी से इस रोल को आइकॉनिक बना दिया. हालांकि अब वह परिवार और बच्चों की देखभाल के कारण साल 2017 से इस शो से गायब हैं. 

ये भी पढ़ें- ममता कुलकर्णी का पिंडदान करते हुए वीडियो वायरल, महामंडलेश्वर बनने पर कही ये बात

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Disha vakani Dayaben AKA Disha Vakani disha vakani aka Daya Ben Disha Vakani HOT look
      
Advertisment