/newsnation/media/media_files/2025/11/14/dharmendra-wants-salman-khan-to-his-biopic-play-role-2025-11-14-16-54-11.jpg)
Dharmendra / Salman Khan Photograph: (Instagram)
Dharmendra On His Biopic: बॉलीवुड के लेजेंड धर्मेंद्र हाल ही में अपनी तबीयत बिगड़ने के कारण चर्चा में आ गए हैं. फैंस लगातार धर्मेंद्र की जल्दी ठीके होने की कामना कर रहे हैं. वहीं देओल परिवार धर्मेंद्र को हॉस्पिटल से घर के आया है और अब उनका इलाज घर पर ही चल रहा है. इसी दौरान एक बार फिर उस बात की चर्चा शुरू हुई है, जब धर्मेंद्र ने बताया था कि अगर कभी उनकी बायोपिक बने, तो वो किसे अपनी कहानी को पर्दे पर उतारते देखना चाहेंगे.
धर्मेंद्र ने बायोपिक को लेकर कही ये बात
दरअसल, एक्टर ने कुछ सालों पहले एक इंटरव्यू में साफ कहा था कि वो अपनी बायोपिक में सलमान खान को देखना चाहेंगे. धर्मेंद्र ने कहा था, ' सलमान अच्छे एक्टर के साथ नेकदिल इंसान भी हैं. मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं वो बेहद अनोखे व्यक्ति हैं. धर्मेंद्र ने आगे कहा, सलमान में वो ऊर्जा, भावुकता और पर्सनैलिटी है जो मेरी लाइफ को पर्दे पर जीवंत बना सकती है.' बता दें, सलमान खान का धर्मेंद्र संग बहुत ही गहरा बॉन्ड हैं. अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलते ही सबसे पहले सलमान ही उन्हें देखने पहुंचे थे. वहीं, धर्मेंद्र खुद कई बार सलमान को अपना “तीसरा बेटा” बता चुके हैं.
धर्मेंद्र की हेल्थ अपडेट
धर्मेंद्र को सीने में तकलीफ और सांस लेने में दिक्कत की वजह से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान कई बड़े सेलेब्स सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, अमीषा पटेल धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे. एक्टर की तबीयत में बेहतर सुधार होने के बाद उनको घर शिफ्ट कर दिया गया है. जहां धर्मेंद्र का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में जारी है. वहीं, परिवार और फैंस दोनों ही उनकी जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Kamini Kaushal Death: दिज्जग एक्ट्रेस कामिनी कौशल का निधन, 98 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us