दोनों बीवियों और बच्चों से दूर रह रहे धर्मेंद्र को ये क्या हुआ? अस्पताल के बाहर एक्टर का ऐसा हाल देख बढ़ी फैंस की चिंता

Dharmendra viral video: बॉलीवुड के गरम धरम धर्मेंद्र का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी हालत देखकर फैंस की परेशानी बढ़ गई है. जानिए आखिर धर्मेंद्र को हुआ क्या है?

Dharmendra viral video: बॉलीवुड के गरम धरम धर्मेंद्र का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी हालत देखकर फैंस की परेशानी बढ़ गई है. जानिए आखिर धर्मेंद्र को हुआ क्या है?

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Projecs csst (40)

धर्मेंद्र इस हाल में आए नजर

Dharmendra viral video: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इस उम्र में भी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. एक्टर आए दिन अपनी तस्वीरें वीडियोज फैंस के साथ शेयर कर खबरों में बने रहते हैं. हालांकि इस वक्त धर्मेंद्र के चर्चा में आने की वजह उनका कोई पोस्ट नहीं है, बल्कि इस बार एक्टर बीमारी हालत को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर की एक आंख पर पट्टी बंधी हुई नजर आई. अब एक्टर के इस वीडियो ने उनके फैंस की टेंशन को बढ़ा दिया है.

धर्मेंद्र इस हाल में आए नजर

Advertisment

वायरल हो रहे वीडियो में धर्मेंद्र अस्पताल से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके एक आंख पर पट्टी बंधी दिख रही है. हालांकि इसके बाद भी धर्मेंद्र के चेहरे पर जरा भी शिकन नहीं दिखी और वे हमेशा की तरह पैप्स से गर्मजोशी के साथ मिले. वहीं इस दौरान जब उनसे सेहत का हाल पूछा गया, तब भी उन्होंने यही कहा कि 'अभी भी धर्मेंद्र में बहुत दम है. बहुत जान रखता हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'आंख का इलाज करा के आया हूं. लव यू मेरे दर्शकों, लव यू फैंस, मैं स्ट्रॉन्ग हूं.' इस हाल में भी धर्मेंद्र की इन बातों को सुनने के बाद किसी में भी जुनून भर जाएगा. फिलहाल एक्टर की आंख में क्या हुआ इसके बारे में उन्होंने ज्यादा अपडेट नहीं दिया है, लेकिन उनके फैंस जल्द उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

 धर्मेंद्र के फैंस की बढ़ी चिंता

एक यूजर ने धर्मेंद्र का हाल पूछते हुए इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा- 'आखिर क्या हुआ'? वहीं एक यूजर ने लिखा है- 'लव यू धरम जी ये क्या हो गया...', वहीं एक यूजर ने लिखा- 'ये क्या हालत बना ली है.अपना ख्याल रखिए प्लीज.', इसी तरह से तमाम फैंस कमेंट कर धर्मेंद्र  की सेहत को लेकर परेशान होते नजर आ रहे हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Monalisa Director: ‘हम पांच साल से साथ, जबरदस्ती नहीं की’, सनोज मिश्रा पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला के बदले सुर

Entertainment News in Hindi Viral Video Bollywood News in Hindi latest entertainment news Dharmendra Dharmendra spotted leaving the hospital Dharmendra had a bandage on one eye
Advertisment