धर्मेंद्र अस्पताल के बेड पर कुछ इस हालत में आए नजर, वीडियो देख फैंस ने की जल्द ठीक होने की कामना

Dharmendra viral video: धर्मेंद्र ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर कुछ इस हालत में नजर आ रहे हैं कि उन्हें देख लोग उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ करते नजर आ रहे हैं.

Dharmendra viral video: धर्मेंद्र ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर कुछ इस हालत में नजर आ रहे हैं कि उन्हें देख लोग उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ करते नजर आ रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-17-Apr-2025-08-13-PM-665

धर्मेंद्र ने शेयर की अस्पताल से वीडियो

Dharmendra viral video: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 89 साल के हैं और इस उम्र में भी वह फिल्मों में एक्टिव हैं और अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत रहे हैं. उन्हें पिछली बार दो फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था. दोनों ही फिल्मों में उनकी एक्टिंग की खूब चर्चा हुई. खासकर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में तो धर्मेंद्र एक्ट्रेस शबाना के साथ किसिंग सीन करके लंबे समय तक सुर्खियों में बने रहे.   

Advertisment

धर्मेंद्र ने शेयर की अस्पताल से वीडियो

वहीं फिल्मों के अलावा घरम पाजी सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर फैंस के साथ जुड़े रहते हैं.अब हाल ही में उन्होंने अपनी एक नए वीडियो को शेयर किया है, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर नजर आ रहे हैं. एक्टर के इस वीडियो को देखने के बाद लोग उनके  जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. 

बेड पर लेटे इस हालत में आए नजर

दरअसल, धर्मेंद्र ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटे फिजियोथैरेपी करवाते नजर आ रहे हैं. एक बैंड के जरिए उनके पैरों को घुमाया जा रहा है. इस दौरान एक्टर काफी थके हुए भी नजर आ रहे हैं. वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा कि 'दोस्तों, आपकी शुभकामनाओं और उनके आशीर्वाद से मैं फिट और स्वस्थ रहने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं. योग, एक्सरसाइज और अब फिजियोथेरेपी कर रहा हूं. मैं अपने फिजियोथेरेपिस्ट का आभारी हूं. आप सभी को प्यार, अपना ख्याल रखें.' धर्मेंद्र का ये वीडियो इस वक्त चर्चा में है. फैंस इसपर कमेंट कर उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल संग तलाक पर किया रिएक्ट, मुस्लिम पति से अलग होने के लिए रखी ये शर्त

Entertainment News in Hindi Viral Video Bollywood News in Hindi latest entertainment news Dharmendra हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें dharmendra video viral from hospital
Advertisment